9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष को CM रघुवर का निर्देश, सितंबर तक हर जरूरतमंद बहन को मिले उज्जवला योजना

रांची : उज्जवला योजना के तहत राज्य के करीब 33 लाख महिलाओं को योजना से जोड़ उन्हें धुएं की घुटन से मुक्ति प्रदान कर चुके हैं. अब शेष बचे या छूटे हुए परिवार को सितंबर तक योजना से जोड़ना है. हमें उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा, पहली और दूसरी सिलिंडर की रिफिल निःशुल्क प्रदान […]

रांची : उज्जवला योजना के तहत राज्य के करीब 33 लाख महिलाओं को योजना से जोड़ उन्हें धुएं की घुटन से मुक्ति प्रदान कर चुके हैं. अब शेष बचे या छूटे हुए परिवार को सितंबर तक योजना से जोड़ना है. हमें उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा, पहली और दूसरी सिलिंडर की रिफिल निःशुल्क प्रदान करना है. ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री आवास में सभी जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष के साथ उज्जवला योजना के प्रगति कार्यों की समीक्षा बैठक में कही.

उन्‍होंने सभी उपाध्‍यक्षों से कहा कि आप सभी पूर्व की तरह युद्ध स्तर पर कार्य करें. गांव, पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर समन्वय बनाकर कार्य करेंगे तो हमें इस पुनीत कार्य में अवश्य सफलता मिलेगी.

उज्जवला दीदियों की मदद लें, महिलाओं को सुरक्षा मानकों से अवगत कराएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत स्तर पर नियुक्त उज्जवला दीदियों का सहयोग इस कार्य में लें. दीदियों को पूर्व में ही छूटे हुए परिवार को जोड़ने का अनुरोध किया गया है. उन्हें गांव के लाभान्वित महिलाओं को एलपीजी के सुरक्षात्मक उपयोग की जानकारी भी देनी है, इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित भी किया जा रहा है. जिला उपाध्यक्ष गांव, पंचायत और प्रखंड स्तर तक अब तक हुए कार्यों की समीक्षा प्रतिदिन करें. तभी सरकार 30 सितंबर तक उज्जवला योजना से सभी जरूरतमंदों को जोड़ने के लक्ष्य को प्राप्त करेगी.

झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड देश का इकलौता राज्य है, जहां पहले और दूसरे सिलिंडर का रिफिल और चुल्हा भी मुफ्त दिया जाता है। सभी समुदाय, जाति, धर्म की हर गरीब बहन के घर तक गैस कनेक्शन पहुंचना सरकार की प्राथमिकताओं में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें