9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड चेंबर का दोबारा चुनाव आज

रांची : झारखंड चेंबर का चुनाव दोबारा रविवार को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में कराया जायेगा. इस बार का चुनाव ऑफलाइन होगा. इसमें इंटरनेट का प्रयोग नहीं होगा. इसमें सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जायेंगे. शाम 5:30 बजे तक लाइन में लगे रहनेवाले मतदाता ही वोट डाल पायेंगे. मतदाता […]

रांची : झारखंड चेंबर का चुनाव दोबारा रविवार को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में कराया जायेगा. इस बार का चुनाव ऑफलाइन होगा. इसमें इंटरनेट का प्रयोग नहीं होगा. इसमें सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जायेंगे. शाम 5:30 बजे तक लाइन में लगे रहनेवाले मतदाता ही वोट डाल पायेंगे.

मतदाता अपना वोट देते समय कंप्यूटर स्क्रीन पर उम्मीदवारों का फोटो देख सकेंगे. यह जानकारी चुनाव समिति के चेयरमैन विष्णु बुधिया और को-चेयरमैन पवन शर्मा ने शनिवार को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
सीए और सीएस स्टूडेंट्स की मदद ली जायेगी
उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सीए पंकज मक्कड़ और सीए संदीप जालान के नेतृत्व में 45 सीए और सीएस स्टूडेंट्स का सहयोग लिया जायेगा. हर कंप्यूटर के पास प्रिंटर लगाया जायेगा.
हर कंप्यूटर में पड़े बैलेट का प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखा जायेगा. इसका उपयोग किसी भी कंप्यूटर में पड़े मतदान को रैंडमली चेक करने में किया जा सकेगा. बताया गया कि आउटसोर्सिंग एजेंसी के रूप में स्क्रिप्ट आइटी सॉल्यूशन ही चुनाव करायेगा. समय कम रहने के कारण ऐसा निर्णय लिया गया.
मतदान के बाद आज रात 10 बजे तक परिणाम की घोषणा होगी
बैलेट का प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखा जायेगा, रविवार की रात 10 बजे तक परिणाम आने की संभावना
पूरी तरह पेपरलेस होगा चुनाव, बना है हेल्प डेस्क
चुनाव पूरी तरह से पेपरलेस होगा. प्रत्याशियों के लिए दो लाइन बनायी गयी है. तीन प्रत्याशियों को ही कार्ड बांटने की अनुमति दी गयी है. मतदान स्थल पर हेल्प डेस्क में पांच कंप्यूटर हैं. मतदान के लिए कुल 30 कंप्यूटर लगाये गये हैं.
जिनकी फोटो नहीं, उनके लिए दो अलग कंप्यूटर लगेंगे
392 ऐसे सदस्य हैं, जिनके सिग्नेचर है, लेकिन फोटो नहीं है. इसके लिए दो अलग से कंप्यूटर लगाये गये हैं. मतदान करने आने पर उनकी हर चीज अपडेट की जायेगी. इस बार 3,414 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
15 सितंबर 1960 में की गयी थी स्थापना
रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का 59वां स्थापना दिवस रविवार को है. झारखंड चेंबर अपना 59 साल पूरा कर लेगा और 60वें साल में प्रवेश कर जायेगा. 15 सितंबर, 1960 को इसकी स्थापना हुई थी. उस समय इसे छोटानागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नाम से जाना जाता था. इसके फाउंडर प्रेसिडेंट स्व. राय बहादुर हरक चंद जैन और सचिव स्व. एआर बुधिया थे.
राधेश्याम गली से शुरुआत हुई थी
राधेश्याम गली स्थित बुधिया बिल्डिंग से छोटानागपुर चेंबर की शुरुआत हुई थी. इसके बाद यह मेन रोड स्थित हिंदुस्तान बिल्डिंग में चला गया. बाद में यह श्रद्धानंद रोड स्थित कांग्रेस भवन और इसके बाद मेन रोड स्थित भारत शू कंपनी की बिल्डिंग में चला आया. चेंबर का खुद का भवन हो, इसके लिए 1995 में कडरू चौक के निकट जमीन खरीदी गयी. 1997 से इसका निर्माण शुरू हुआ. वर्तमान मेें यह पांच तल्ले का भवन है. 2002-03 में इसका नाम बदल कर फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कर दिया गया. वर्तमान में इसके कुल सदस्यों की संख्या 3,419 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें