रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी व राजद विधायक के रिश्तेदार की हत्या उसके दोस्त ने नौकरी के लिए दिये गये पैसे की मांग करने पर कर दी. पिछले 19 अगस्त को घूमने के बहाने बुला कर उसे जेपी सेतु पर नदी में ढकेल दिया, जिससे मौत हो गयी़
बेटे के गायब होने की सनहा पिता ने 27 अगस्त को सनहा दर्ज करायी थी. इस मामले में गिरफ्तार बोलेरो चालक ने का खुलसा किया़ इसके बाद पुलिस ने दोस्त, उसके माता-पिता के साथ बोलेरो चालक पर प्राथमिकी दर्ज की है़ पुलिस आरोपित दोस्त व उसके माता-पिता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.