20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच किया जाम, लाठीचार्ज

गंगारामपुर : कमसीन उम्र की महिला से दुष्कर्म करने के बाद उसकी नृशंस हत्या के आरोपी को जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद के समर्थकों ने पथावरोध किया. गंगारामपुर में एनएच-512 पर अवरोध के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस और कॉमबेट फोर्स तैनात की गयी जिसके बाद पथावरोध हटाने के लिये पुलिस […]

गंगारामपुर : कमसीन उम्र की महिला से दुष्कर्म करने के बाद उसकी नृशंस हत्या के आरोपी को जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद के समर्थकों ने पथावरोध किया. गंगारामपुर में एनएच-512 पर अवरोध के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस और कॉमबेट फोर्स तैनात की गयी जिसके बाद पथावरोध हटाने के लिये पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.

हालांकि पुलिस ने लाठी चार्ज के आरोप से इंकार किया है. उल्लेखनीय है कि बीते 7 सितंबर को गंगारामपुर में उक्त महिला का अर्द्धनग्न शव मिला था जिसके बाद कयास लगाया गया कि महिला से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गयी है. उसी रोज हजारों की संख्या में लोगों ने जुलूस निकालकर थाने का घेराव करने के अलावा सड़क जाम कर दिया था. वहीं, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेताओं का कहना है कि पुलिस अभी तक हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में सफल नहीं रही है.

विहिप समर्थकों ने आज गाजोल-हिली राष्ट्रीय राजमार्ग 512 को जाम कर विरोध जताया. घटनास्थल पर गंगारामपुर थाना के आईसी पूर्णेंदु कुंडू, एसडीपीओ विपुल बनर्जी और एएसपी ग्रामीण वांगजेन भूटिया विशाल पुलिस बल के साथ पहुंचे. हालांकि लंबे समय तक आंदोलनकारी अवरोध हटाने के लिये राजी नहीं हुए तो पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया. आखिर में साढ़े दस बजे अवरोध हट गया और एनएच पर वाहनों का परिचालन स्वाभाविक हुआ.

विहिप के नेता शुकलाल घोष ने चेतावनी दी है कि हत्यारोपी को जल्द गिरफ्तार कर उसे कड़ी सजा दी जाये. ऐसा नहीं करने पर आने वाले दिनों में संगठन वृहद आंदोलन करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें