कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को स्वीकार करेगी और अगले साल पहली जनवरी से इसके लागू होने की संभावना है.
ममता ने राज्य सरकार के कर्मचारी संघ के साथ एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम आयोग की सिफारिशों को स्वीकार करेंगे और इस पर (प्रक्रियाओं और औपचारिकताओं) पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे.’
छठे वेतन आयोग का गठन 27 नवंबर 2015 को किया गया था और प्रोफेसर अभिरूप सरकार इसके प्रमुख थे.