Advertisement
नये विधानसभा में आज विशेष सत्र स्टीफन बोले : नहीं जाने का है निर्देश
राज्यपाल करेंगी संबोधित रांची : राज्य गठन के 19 वर्ष बाद विधायकों को अपना विधानसभा मिला है. नये विधानसभा भवन में शुक्रवार को पहली बैठक होगी. एक दिन के लिए आहूत विशेष सत्र में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का संबोधन होगा. स्पीकर दिनेश उरांव प्रारंभिक वक्तव्य देंगे. पार्टी विधायक दल के नेता भी इस अवसर पर […]
राज्यपाल करेंगी संबोधित
रांची : राज्य गठन के 19 वर्ष बाद विधायकों को अपना विधानसभा मिला है. नये विधानसभा भवन में शुक्रवार को पहली बैठक होगी. एक दिन के लिए आहूत विशेष सत्र में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का संबोधन होगा. स्पीकर दिनेश उरांव प्रारंभिक वक्तव्य देंगे.
पार्टी विधायक दल के नेता भी इस अवसर पर अपनी बातें रखेंगे. झामुमो के इस विशेष सत्र में भाग लेने को लेकर संशयकी स्थिति है. पार्टी विधायक स्टीफन मरांडी ने बताया कि पार्टी की ओर से फिलहाल सत्र में शामिल नहीं होने का निर्देश मिला है.
फोन से सूचना दी गयी है कि सत्र में नहीं जाना है़ विधायक ने कहा कि वह इस मामले में विशेष जानकारी नहीं रखते हैं. वह अपने क्षेत्र में हैं. इधर, पार्टी विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा कि पार्टी की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है. पार्टी प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अभी तय नहीं हुआ है. इधर, स्पीकर दिनेश उरांव ने गुरुवार को विशेष सत्र को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. नये भवन में व्यवस्था को बनाये रखने का निर्देश दिया. बैठक में संसदीय कार्यमंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, मुख्य सचिव डीके तिवारी, विधानसभा के सचिव महेंद्र प्रसाद सहित प्रशासन के आला अधिकारी शामिल हुए़
विधानसभा के उदघाटन से दूर रहे झामुमो विधायक
विधानसभा के नये भवन के उदघाटन समारोह से झामुमो दूर रहा. झामुमो विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये नये भवन के लोकार्पण समारोह में नहीं दिखे. सूचना के मुताबिक झामुमो विधायकों को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने निर्देश जारी किया था. सूत्रों के अनुसार प्रतिपक्ष के नेता नाराज थे. सरकार के निमंत्रण पत्र में नाम नहीं होने के कारण झामुमो नाराज था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement