Advertisement
पटना : कुपोषण को जड़ से खत्म करने का चलाएं अभियान
पटना : पोषण अभियान के अंतर्गत 2018-19 में पटना जिला को सर्वश्रेष्ठ जिला घोषित किया गया है. ऐसे में डीएम के आदेश में सही पोषण देश रोशन की संकल्पना पटना जिला में पोषण अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह में गुरुवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण संबंधी गतिविधि का आयोजन किया गया. इस वर्ष […]
पटना : पोषण अभियान के अंतर्गत 2018-19 में पटना जिला को सर्वश्रेष्ठ जिला घोषित किया गया है. ऐसे में डीएम के आदेश में सही पोषण देश रोशन की संकल्पना पटना जिला में पोषण अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह में गुरुवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण संबंधी गतिविधि का आयोजन किया गया. इस वर्ष पोषण अभियान का थीम पोषण त्योहार से व्यवहार है.
इस थीम का मुख्य उद्देश्य समुदाय जागरूकता के माध्यम से स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता में अपेक्षित सुधार लाना है. इस अवसर पर डीएम द्वारा आइसीडीएस जीविका, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को कुपोषण दूर करने के लिए सार्थक पहले करने का निर्देश दिया.
योजना के अनुसार लोगों को मिले लाभ
इस दौरान बताया गया कि सभी विभाग को अपनी योजना का नियमानुसारलोगों तक लाभ पहुंचाया जाये एवं कुपोषण को दूर करने के लिए साथ मिल कर प्रयास करें.
साथ ही सभी पदाधिकारियों को राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय से निर्धारित समय-सीमा के अंदर बच्चों में कम वजन, नाटापन, दुबलापन के दर में कमी लाने में सार्थ प्रयास करने का निर्देश दिया. इस क्रम में बच्चों के कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए जागरूक किया गया.
यहां उपस्थित प्रतिभागियों को पोषण के पंचसूत्र जैसे एनीमिया की रोकथाम, डायरिया से बचाव. स्वच्छता एवं साफ-सफाई, पौष्टिक आहार एवं जीवन के पहले हजार दिन के विषय में जानकारी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement