11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जनवरी तक 6437 डॉक्टरों की भर्ती का आयेगा परिणाम

पटना : बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा जनवरी 2020 तक 6437 विशेषज्ञ व सामान्य चिकित्सकों की नियुक्ति कर ली जायेगी. इसके लिए 18 सितंबर से सभी कोटि के उम्मीदवारों का आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्तूबर, 2019 निर्धारित की गयी है. आयोग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि […]

पटना : बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा जनवरी 2020 तक 6437 विशेषज्ञ व सामान्य चिकित्सकों की नियुक्ति कर ली जायेगी. इसके लिए 18 सितंबर से सभी कोटि के उम्मीदवारों का आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है.
आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्तूबर, 2019 निर्धारित की गयी है. आयोग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चिकित्सकों की नियुक्ति में न तो परीक्षा ली जायेगी और नहीं उनका इंटरव्यू लिया जायेगा.
उनका यह भी कहना है कि अगर किसी तरह का अदालती मामला नहीं होता है, तो तीन माह में यानी अगले जनवरी में चिकित्सकों भर्ती का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जायेगा. आयोग द्वारा आवेदन पत्र प्राप्ति के बाद एनआइसी द्वारा विकसित किये गये सॉफ्टवेयर से मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी.
इसके बाद सभी वर्गों के लिए आरक्षण के प्रावधान के तहत उनका कोटि का निर्धारित किया जायेगा. इसके बाद उनके प्रमाणपत्रों की जांच के बाद रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जायेगा. इधर, स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि जैसे ही चिकित्सकों की नियुक्ति की अनुशंसा प्राप्त होती है उसके शीघ्र बाद उनको पदस्थापित कर दिया जायेगा. इससे राज्य में चिकित्सकों की कमी को बहुत हद तक दूर किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें