19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एकीकृत होगी होमगार्ड- फायरब्रिगेड की स्थापना

अग्निशमन निदेशालय परिसर में कार्यशाला पटना : फायरब्रिगेड और गृह रक्षा वाहिनी की स्थापना एकीकृत होगी. एक ही जगह से ट्रांसफर- पोस्टिंग, कमान कटेगी. डीजी होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवा राकेश कुमार मिश्र दोनों बलों में बेहतर तालमेल के लिये यह पहल करने जा रहे हैं. कहा कि होमगार्ड और फायर ब्रिगेड की स्थापना का काम […]

अग्निशमन निदेशालय परिसर में कार्यशाला
पटना : फायरब्रिगेड और गृह रक्षा वाहिनी की स्थापना एकीकृत होगी. एक ही जगह से ट्रांसफर- पोस्टिंग, कमान कटेगी. डीजी होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवा राकेश कुमार मिश्र दोनों बलों में बेहतर तालमेल के लिये यह पहल करने जा रहे हैं. कहा कि होमगार्ड और फायर ब्रिगेड की स्थापना का काम एक जगह से होगा तो बल के काम की क्षमता बढ़ेगी. कंट्रोल और कमांड में भी सुधार होगा. संसाधन- वाहनों का अभाव कम करने के लिये एक दूसरे के साधनों का उपयोग भी करेंगे.
अग्निशमन निदेशालय परिसर में होमगार्ड के अधिकारी भी बैठेंगे. होमगार्ड को इपीएफ की सुविधा और ई- कमान प्रणाली भी लागू की जायेगी.
अग्निशमन निदेशालय परिसर में गुरुवार को दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई. पहले दिन के उद्धाटन और समापन सत्र में डीजी ने राज्य भर से पहुंचे जवानों-अधिकारियों के साथ संवाद किया. उनकी समस्याएं सुनी. एक बल-एक मन के नजरिये से काम करने को प्रेरित किया. बल की अभी कई समस्याएं हैं. वेतन निकासी, रहने की जगह, बिजली पानी और गाड़ियों की समस्याएं दूर की जायेंगी. दिक्कतों को परिभाषित करने के लिये हर महीने एक सम्मेलन होगा. हर सम्मेलन में बीते सम्मेलन पर हुए क्रियान्वयन की समीक्षा होगी. डीजी होमगार्ड ने बल की पत्रिका ‘समाचार’ का विमोचन किया. गृह रक्षा वाहिनी के एवं अग्निशमन सेवा के उप महासमादेष्टा पंकज सिन्हा, समादेष्टा चंदन कुमार कुशवाहा, मनोज कुमार तिवारी, जयंत कुमार, विमल कुमार सांडिल्य, मीडिया समन्वयक उमेश नारायण मिश्र आदि भी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें