20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर सड़क की नहीं हो रही मरम्मत, डरे सहमे गड्ढों से भरी सड़क पर सफर करते हैं लोग

मेदनीचौकी : एनएच 80 सड़क से जुड़ने वाली अवगिल-इमामनगर पथ काफी जर्जर हो चुकी है. उक्त सड़क की अबतक मरम्मती नहीं हो पायी, जिससे लोग दुखी होकर सफर करने को मजबूर हो रहे हैं. सड़क का जिर्णोद्धार हो तो लोगों का सफर आसान हो. नदी कान्ही के पचास हजार की आबादी का उक्त सड़क से […]

मेदनीचौकी : एनएच 80 सड़क से जुड़ने वाली अवगिल-इमामनगर पथ काफी जर्जर हो चुकी है. उक्त सड़क की अबतक मरम्मती नहीं हो पायी, जिससे लोग दुखी होकर सफर करने को मजबूर हो रहे हैं. सड़क का जिर्णोद्धार हो तो लोगों का सफर आसान हो. नदी कान्ही के पचास हजार की आबादी का उक्त सड़क से आवाजाही रोज लगा रहता है. अभयपुर रेलवे स्टेशन को भी एनएच 80 से कम समय में ये सड़क जोड़ता है. जिससे राहगीरों को अर्थ के साथ-साथ समय की भी बचत होती है.

आबादी बढ़ने से उक्त सड़क की व्यस्तता काफी बढ़ गयी है, प्रत्येक दो मिनट पर एक वाहन गुजरता रहता है. लंबे समय से सड़क जर्जर है और इसमें निरंतर वृद्धि होती जा रही है. सड़क का पिच उखड़ कर छोटे-छोटे गड्ढे में तब्दील हो गया है. वहीं बारिश की पानी उक्त गड्ढे में जमा हो जाता है. जिससे वाहनों के आवाजाही से गड्ढा टूट कर बड़ा रूप ले रहा है. वहीं आवागमन करते हुए जर्जर पथ में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
1.6 किलोमीटर लंबी सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से एक दिसंबर 2005 से शुरू होकर 10 अप्रैल 2014 तक सड़क बन कर तैयार हुआ था. जिसमें 40.50 लाख रुपये की लागत आयी थी. जिसका अनुरक्षण 5 मई 2006 से अप्रैल 2018 तक करने का समय निश्चित था. अनुरक्षण की समय सीमा भी समाप्त हो चुकी है. बिते एक साल से सड़क के जर्जर में बढ़ोतरी हुई है जिससे उस पर सफर करना काफी मुश्किल हो रही है.
समय की बचत से अवगिल – ईमामनगर पथ की है काफी अहमियत
एनएच 80 सड़क से नदी कान्ही के गांवों को अवगिल-ईमामनगर पथ जोड़ता है. नदी कान्ही क्षेत्र के लोगों को अवगिल एनएच 80 से जुड़ने में छह किलोमीटर का बचत होता है. जबकि सूर्यगढ़ा होकर जाने में 10 किलोमीटर ज्यादा सफर करना पड़ेगा, और समय भी ज्यादा लगेगा. इसलिए समय की बचत से इस सड़क की अहमियत लोगों में काफी है.
प्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने उठाई मरम्मत की मांग : पूर्व मुखिया अजय पासवान ने बताया कि उक्त सड़क की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि वाहन हिचकोले खाकर चलता है. जिससे दुर्घटना होने का आशंका बनी रहती है.
वाहनों के साथ-साथ पैदल राहगीरों की भी दुर्दशा होती है. जल्द मरम्मत हो तो लोगों का उक्त सड़क से सफर आसान हो. पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह समाजसेवी जेपी उर्फ जय प्रकाश ने कहा कि गरीबनगर, पुराना सलेमपुर, भवानीपुर, खांड़पर, लक्ष्मीपुर, माणिकपुर, कोणीपार, बाकरचाक, वंशीपुर, मुस्तफापुर आदि नदी कान्ही के कई गांवों के लोगों को उक्त सड़क से आवाजाही करने में कम समय व कम दूरी तय करना पड़ता है. सड़क काफी जर्जर हो गया है. इसे तत्काल मरम्मत की जरूरत है. लोग जर्जर सड़क पर आवाजाही कर निराश हो रहे हैं.
रालोसपा के प्रदेश महासचिव सह सेवानिवृत्त शिक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि उक्त जर्जर सड़क की परेशानी काफी दिनों से लोग झेल रहे हैं. सड़क की स्थिति अब और बदतर होती जा रही है. जल्द मरम्मत से ही सड़कों पर आवाजाही से होने वाले कष्ट से छुटकारा राहगीरों को मिलेगा. समाजसेवी रामचंद्र पासवान ने कहा कि सड़क जर्जर होकर उबड़-खाबड़ बन गया है. बरसात में स्थिति और खराब हो जाती है. बुढ़े-बुजुर्ग पैदल चलने में गिरकर चोटिल होते रहते हैं.
सड़क मरम्मत होने से इन समस्याओं से लोगों को निजात मिलेगा. सेवानिवृत्त शिक्षक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि अवगिल -इमामनगर सड़क की स्थिति 90 फीसदी जर्जर हो चुकी है. इसपर आवागमन काफी खतरनाक हो गया है. दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. मरम्मत अतिआवश्यक है तभी सफर लोगों का भला होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें