लक्ष्मीपुर : बुधवार देर संध्या थाना क्षेत्र के काला पंचायत के असोता गांव में बच्चा चोरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने एक युवक की पिटाई कर दी. हालांकि कुछ बुद्धिजीवियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने के बाद उसकी जान बच सकी.
Advertisement
बच्चा चोरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने की युवक की पिटाई
लक्ष्मीपुर : बुधवार देर संध्या थाना क्षेत्र के काला पंचायत के असोता गांव में बच्चा चोरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने एक युवक की पिटाई कर दी. हालांकि कुछ बुद्धिजीवियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने के बाद उसकी जान बच सकी. इस बाबत थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ […]
इस बाबत थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के क्रम में उक्त युवक ने खुद को बांका जिला के फुल्लीडुमर गांव निवासी स्व बनारसी गुप्ता का पुत्र राजेश कुमार गुप्ता बताया है. उसने बताया कि मैं झारखंड के धनबाद जिला के चिरकुंडा में रहकर गाड़ी चलाने का काम करता हूं. बुधवार शाम जमुई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर अपना घर फुल्लीडुमर जाने के लिए ऑटो पकड़कर लक्ष्मीपुर आया.
लक्ष्मीपुर स्टैंड में संग्रामपुर जाने के लिए सवारी गाड़ी के बारे में पूछताछ करने लगा, तो एक टेम्पू चालक ने यह कहकर बैठा लिया कि सोनदीपी से संग्रामपुर के लिए सवारी गाड़ी मिल जायेगी. टेम्पू चालक ने वाहन खराब होने की बात कहकर असोता गांव के पास मुझे उतार दिया. मैं वहां से आगे बढ़कर एक महिला से संग्रामपुर जाने के लिए सवारी वाहन के बाबत पूछताछ करने का प्रयास कर रहा था.
तभी उक्त महिला बच्चा चोर कहकर हो-हल्ला करने लगी. हल्ला सुनकर जुटे ग्रामीण मारपीट करने लगे. उसने बताया कि अपने बचाव मैंने अपना आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस भी दिखाया पर लोग मानने को तैयार नहीं थे. तभी जिनहरा निवासी गुलाबी यादव ने मुझे अपने संरक्षण में लेकर इसकी सूचना थाना को दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच-पड़ताल के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement