मीरगंज : महावीरी अखाड़े में डीजे व ऑर्केस्ट्रा के दौरान नर्तकी नचाने पर प्रशासनिक प्रतिबंध व पुलिसिया कार्रवाई को लेकर गुरुवार को पिपरा गांव के ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह होते ही मीरगंज-सबेया मुख्य सड़क पर बांस-बल्ली रखकर जाम कर दिया. आगजनी कर प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया. पिपरा गांव से आठ अखाड़े में से किसी ने भी जुलूस नहीं निकाला.
Advertisement
पिपरा में बढ़ा तनाव, नहीं निकला अखाड़ा
मीरगंज : महावीरी अखाड़े में डीजे व ऑर्केस्ट्रा के दौरान नर्तकी नचाने पर प्रशासनिक प्रतिबंध व पुलिसिया कार्रवाई को लेकर गुरुवार को पिपरा गांव के ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह होते ही मीरगंज-सबेया मुख्य सड़क पर बांस-बल्ली रखकर जाम कर दिया. आगजनी कर प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया. पिपरा गांव […]
आक्रोशित भीड़ के सड़क पर उतरने से अफरातफरी मच गयी. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस व प्रशासन के निर्णय के खिलाफ नारे लगाकर अपने गुस्से को प्रकट किया. सड़क पर उतरे ग्रामीणों के प्रदर्शन से आवागमन घंटों बाधित रहा. लोग राह बदल कर यात्रा करने को मजबूर हुए.
प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी जाम हटाने का नाम नहीं ले रहे थे.
इसके बाद जाम हटाने को पुलिस ने लोगों को खदेड़ना शुरू किया, तो ग्रामीण उग्र होकर पुलिस पर पथराव करने लगे. स्थिति अनियंत्रित होते देख मौके पर कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी. बाद में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों सहित स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस पर जोर-जबर्दस्ती का आरोप लगाया है.
एसडीएम व एसडीपीओ कर रहे कैंप पुलिस लगा रही गश्त, सतर्कता
ग्रामीणों के उग्र प्रदर्शन के बाद गांव में एसडीएम अनिल कुमार रमण व एसडीपीओ सहित कई थानों की पुलिस व प्रशासन के अधिकारी कैंप कर रहे हैं. ग्रामीण दुबारा उग्र न हो जाएं, इसको लेकर अधिकारियों द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है. उधर पुलिस व प्रशासन के कानूनी कार्रवाई को लेकर ग्रामीण डरे-सहमे हुए हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
अखाड़े के दौरान ऑर्केस्ट्रा में डीजे व नर्तकी नचाने को लेकर ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया था. ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवा दिया गया है. सौहार्दपूर्वक अखाड़ा उठाने की अपील की गयी है.
मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष, मीरगंज
पिपरा में बवाल के बाद नहीं हुई कुश्ती प्रतियोगिता
मीरगंज. मीरगंज के पिपरा में बवाल के कारण गुरुवार को होनेवाली कुश्ती प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया. गाजीपुर, यूपी समेत अन्य कई शहरों से महिला व पुरुष पहलवानों को बुलाया गया था. मंगला पहलवान ने कहा कि पहली बार ऐसा माहौल देखने को मिल रहा है, जिसके कारण कुश्ती प्रतियोगिता को स्थगित करनी पड़ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement