21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक आंदोलन के पुरोधा थे पूर्व मंत्री मेहता

हाजीपुर : सिर्फ वैशाली ही नहीं बल्कि बिहार में समाजवादी आंदोलन के पुरोधा रहे पूर्व मंत्री तुलसी दास मेहता का गुरुवार को निधन हो गया. वे लगभग 96 वर्ष के थे. वे राजद के कद्दावार नेता माने जाते थे. उनकी छवि, कर्मठता व सादगी का लोहा विरोधी दलों के नेता भी मानते थे. उनके निधन […]

हाजीपुर : सिर्फ वैशाली ही नहीं बल्कि बिहार में समाजवादी आंदोलन के पुरोधा रहे पूर्व मंत्री तुलसी दास मेहता का गुरुवार को निधन हो गया. वे लगभग 96 वर्ष के थे. वे राजद के कद्दावार नेता माने जाते थे. उनकी छवि, कर्मठता व सादगी का लोहा विरोधी दलों के नेता भी मानते थे.

उनके निधन से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गयी है. विलोपित हो चुके जंदाहा विधानसभा क्षेत्र से वे पांच बार विधायक के साथ-साथ पांच बार मंत्री भी रह चुके थे. महुआ के मिर्जानगर के रहने वाले समाजवादी नेता तुलसी दास मेहता का जन्म 1 जनवरी 1924 को हुआ था.
वर्ष 1962 में वे पहली बार सोशलिस्ट पार्टी से विधानसभा पहुंचे थे. उस वक्त कांग्रेस नेता राजवंशी सिन्हा को 3282 वोट के अंतर से पराजित कर वे जंदाहा से विधायक बने थे. तत्कालीन सरकार में वे मंत्री बने थे. 1969 में सोशलिस्ट पार्टी से, 1985 व 1990 में जनता दल से व 1995 में राजद से विधायक चुने गये थे. 1990 व 1995 में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद में भी वे मंत्री बनाये गये थे.
1990 में ऊर्जा मंत्री तथा 1995 में उन्हें वन एवं पर्यावरण मंत्री बनाया गया था. समाजवादी नेता तुलसीदास मेहता ने जिले में सहकारिता आंदोलन को भी एक नई पहचान दिलायी थी. जिले में दी वैशाली शहरी विकास कोऑपरेटिव बैंक के संस्थापक व सचिव भी रह चुके थे. मंत्री रहते हुए उन्होंने महुआ के किसानों को कोऑपरेटिक बैंक के माध्यम से कोल्ड स्टोर की सौगात दी थी.
पत्नी सूर्यवती देवी के नाम पर महुआ में उच्च माध्यमिक स्कूल भी स्थापना की थी, लेकिन बोर्ड ने उसे निरस्त कर दिया था. वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में राजद की टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल सका था. उनके तीन पुत्रों में से एक अरुण मेहता का निधन हो चुका है. दूसरे पुत्र पूर्व मंत्री आलोक मेहता राजद के कद्दावर नेता माने जाते हैं. तीसरे पुत्र अविनाश कुमार बिजनेस मैन हैं. एक पुत्री शोहेल मेहता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें