हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के कौनहारा घाट रेलवे कॉलोनी में एक रेलकर्मी का शव उसके क्वार्टर से पुलिस ने बरामद किया है. मृतक मुकेश कुमार पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में कार्मिक विभाग में ग्रुप डी में कार्यरत था. वह मुजफ्फरपुर का रहने वाला था. पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. मिली जानकारी के अनुसार कौनहार घाट रेलवे कॉलोनी स्थित जी 24 रूम नंबर 102 स्थित क्वार्टर से गुरुवार की शाम कॉलोनी के लोगों को दुर्गंध आयी.
Advertisement
कौनहारा घाट रेलवे कॉलोनी में मिला रेलकर्मी का शव
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के कौनहारा घाट रेलवे कॉलोनी में एक रेलकर्मी का शव उसके क्वार्टर से पुलिस ने बरामद किया है. मृतक मुकेश कुमार पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में कार्मिक विभाग में ग्रुप डी में कार्यरत था. वह मुजफ्फरपुर का रहने वाला था. पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. मिली […]
दुर्गंध मिलने के बाद लोगों ने उसके क्वार्टर के दरवाजे को खटखटाया. जब अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो कॉलोनी के और लोग भी जुट गये और दरवाजे को जोड़ से धक्का दिया. जोर से धक्का देने के बाद जैसे ही दरवाजा खुला लोगों की नजर बेड के नीचे पड़े मुकेश के शव पर पड़ी.
इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को मोबाइल से दी है. मुकेश के निधन की सूचना पर परिजन मुजफ्फरपुर से यहां के लिए रवाना हो गये हैं. रेलकर्मी की हार्टअटैक से मौत की आशंका जतायी जा रही है. फिलहाल पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है.
लालगंज के युवक की सड़क हादसे में मध्य प्रदेश में मौत, शोक
लालगंज. लालगंज नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 अगरपुर गांव निवासी हरिशंकर झा के पुत्र 30 वर्षीय पप्पू कुमार की मध्य प्रदेश में सड़क हादसे में हो गयी. गुरुवार की सुबह उसके शव के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
आसपास के लोग उसके घर पर जुट गये. उसका अंतिम संस्कार नारायणी नदि के बसंता जहानाबाद घाट पर किया गया.उसके निधन की सूचना पर संगठन के प्रखंड अध्यक्ष अमन कुमार, मीडिया प्रभारी भोलू दा, प्रखंड सचिव ऋषभ कुमार, लालगंज संरक्षक अखिलेश ठाकुर, डॉ रंधीर आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement