7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य के अनुरूप कार्ययोजना करें तैयार

छपरा (सदर) : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को आयोजित स्वास्थ्य एवं आइसीडीएस की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए कार्य योजना तैयार करने पर बल दिया. स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के क्रम में सीएस ने कहा कि 15-21 सितंबर […]

छपरा (सदर) : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को आयोजित स्वास्थ्य एवं आइसीडीएस की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए कार्य योजना तैयार करने पर बल दिया. स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के क्रम में सीएस ने कहा कि 15-21 सितंबर के बीच आयोजित पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत जिले में 60 लाख बच्चों को पोलियोरोधी खुराक दी जानी है. इस पर जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि अभियान इस तरह का होना चाहिए कि कोई भी बच्चा छूटे नहीं और सभी बच्चों को सही ढंग से खुराक मिल सके.

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 90 प्रतिशत से कम लक्ष्य हासिल करने वाले स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रबंधक को कड़ी चेतावनी देते हुए नवंबर तक लक्ष्य को पूरा करने का निदेश दिया गया. एनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बुधवार को आयरन की गोली का सही खुराक एवं पोषण की जानकारी देने का निदेश दिया गया. वहीं सिविल सर्जन ने यह भी बताया कि डेंगू जैसी बीमारी से निबटने के लिए अस्पताल को किट उपलब्ध हो गया है.
शीघ्र ही प्रखंड स्तर पर चिकित्सा केंद्रों में आवंटन कर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जायेगा. आयुष्मान भारत कार्यक्रम में असंतोषजनक प्रगति पर खेद व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने प्रखंड स्तर पर लक्ष्य निर्धारित कर अधिक से अधिक लोगों का गोल्ड कार्ड बनाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि जिले में 50 हजार गोल्ड कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. टीबी उन्मूलन के तहत जिले में कुल 844 मरीजों को चिह्नित किया गया है, जिसमें अभी तक केवल 385 मरीजों की जांच हो पायी है.
जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को चेतावनी देते हुए पूरे मामले में अतिशीघ्र जांच करने का निर्देश दिया. आइसीडीएस की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सेविका-सहायिका की चयन प्रक्रिया को विभागीय मार्गदर्शिका के अनुसार करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि हर हाल में सभी आंगनबाड़ी केंद्र खुला रहना चाहिए. टीएचआर का वितरण होना चाहिए.
अगर इसमें किसी तरह का गड़बड़ी पायी गयी, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आइएफए की दवा प्रत्येक बुधवार का वितरित की जाये. बैठक में बताया गया कि एक सितंबर से राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है. इस पर जिलाधिकारी द्वारा सभी सीडीपीओ को सभी केंद्रों पर जाकर पोषण संबंधी जानकारी देने का निदेश दिया गया.
बैठक में जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन मधेश्वर झा, कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस वंदना पांडेय, चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी बीएचएम, सीडीपीओ एवं संबंधित उपस्थित थे.
ऑनलाइन नाम जोड़वाने वाले किसानों का होगा सत्यापन
अमनौर : प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की उपस्थिति में पैक्स अध्यक्षों की बैठक में पैक्स मतदाता सूची में ऑनलाइन नाम जोड़वाने वाले किसानों की सत्यापन करने सहित कई निर्णय लिये गये. उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पैक्स सदस्य मतदाता सूची में ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन समिति प्रबंधन द्वारा करना है.
बैठक में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि सहायक निबंधक सहयोग समितियां, छपरा के निर्देश पर सभी पैक्स अध्यक्षों को दिशा निर्देश दिया गया है कि 17 सितंबर, 2019 तक सुबह सात बजे से अपराह्न 12 बजे तक अपने अपने पंचायतों में पैक्स कार्यालय खोलकर पैक्स मतदाता सूची में आनलाइन नाम जोड़वाने वाले किसानों के आवेदनों का सत्यापन कर सहायक निबंधक सहयोग समितियां, छपरा को जमा करा दें.
बीसीओ प्रशांत कुमार ने सभी आनलाइन नाम जोड़वाने वाले किसानों को अखबार के माध्यम से जानकारी दी कि नाम सत्यापन के लिए अपनी-अपनी पंचायत के पैक्स कार्यालय में आधार कार्ड व आवासीय प्रमाणपत्र की हार्ड कॉपी के साथ उपस्थित होकर अपना आवेदन सत्यापित करा लें.
बैठक में मुख्य रूप से धर्मपुर जाफर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, धरहरा खुर्द पंचायत के गणेश सिंह, शेखपुरा पंचायत के जितेंद्र प्रसाद यादव, पैगा मित्रसेन पंचायत के कामेश्वर राय, ढोरलाही कैथल पंचायत के अरुण कुमार यादव आदि पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें