मरकच्चो : प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख सावित्री देवी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर मरकच्चो-बरियारडीह मुख्य मार्ग पर स्थित दरगाह मुहल्ला व बाजार रोड समेत अन्य जगहों पर सड़क पर बहाये जा रहे गंदे पानी का मामला सदस्यों ने उठाया.
पंसस शमशाद आलम ने पंचायतों में इइएसएल द्वारा लगायी गयी आधे से अधिक लाइट के पंद्रह दिन के अंदर खराब हो जाने का मामला उठाया. बीडीओ मो जहीर आलम ने कहा कि वो इसकी पूरी जांच कर इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को देंगे. वहीं सदस्यों ने पीडीएस दुकानदारों की मनमानी का भी मामला उठाया.
सदस्यों का कहना था कि दुकानदार महीने के अंत में राशन बांटते हैं और इसी की आड़ में वे कालाबाजारी करते हैं. इस पर बीडीओ ने एमओ अशफाक आलम को निर्देश दिया कि महीने के छह-सात तारीख तक राशन का उठाव तथा पंद्रह तारीख तक हर हाल में राशन का वितरण करना सुनिश्चित करें. पंसस टुपलाल साव ने मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को लेकर डीडीटी के छिड़काव की मांग की. वहीं पंसस शमशाद आलम ने दक्षिणी पंचायत निवासी गौरवा देवी 2014 -15 का प्रधानमंत्री आवास कार्य पूर्ण हो जाने के बाद भी उसकी अंतिम राशि का भुगतान नहीं होने का मामला उठाया.
प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी कपिलदेव यादव ने उपस्थित सदस्यों से प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में किसानों को इसका लाभ दिलाने मे सभी से सहयोग की अपील की. मौके पर बीडीओ मो. जहीर आलम, सीओ रामसुमन प्रसाद, थाना प्रभारी मो शाहिद रजा, उपप्रमुख शमशुल खान, मुखिया विजय सिंह, मंजूर आलम, पंसस इस्माइलुद्दिन, हारून रशीद, डॉ अमरेंद्र कुमार, दीपक कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.