सिसई : थाना क्षेत्र के बरगांव गांव में एक विवाहित महिला के साथ छेड़छाड़ को लेकर उसके पति ने सिसई थाना में केस दर्ज कराया है. थानेदार विष्णुदेव चौधरी व सअनि हरिशंकर राय ने गांव पहुंच कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दर्ज केस में महिला के पति ने कहा है कि मेरा ससुराल बरगांव महली टोली में है. मेरी पत्नी अपने मायके में थी. बुधवार की शाम सात बजे खाना बना रही थी. इसी बीच गांव का रामसुंदर महली व उसका साला पंडरानी गांव निवासी बबलू महली ससुराल स्थित घर में घुस गये और मेरी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करते हुए खींच कर ले जाने की कोशिश करने लगे. मेरी पत्नी चिल्लाने लगी, जिससे डर कर वे दोनों भाग गये. खींचतान में मेरी पत्नी का कपड़ा फट गया.