शचीन्द्र कुमार दास, सरायकेला : सरायकेला- खरसावां जिला के कुचाई प्रखंड स्थित किसान भवन में भाजपा ने प्रवास कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हुए. कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि भाजपा की सरकार हर वर्ग के लोगों के लिये योजना चला रही है. उन्होंने ये भी कहा कि जल, जंगल व जमीन की रक्षा के साथ-साथ आदिवासियों को उनका संवैधानिक अधिकार मिले, यह सुनिश्चित करना मेरे मंत्रालय की जिम्मेवारी है. इस जिम्मेवारी में हम बखूबी पूरा करेंगे.
मुंडा ने ये भी कहा कि जल्द ही कुचाई में आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिये नवोदय की तर्ज पर एकलव्य आदर्श विद्यालय खोला जायेगा. केंद्र सरकार किसान, मजदूर, छोटे व्यवसायी समेत हर वर्ग के लोगों के लिये काम कर रही है.
केंद्र सरकार हर देशवासी को सामाजिक सुरक्षा का कवच देने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि विकास हमारे सरकार की प्राथमिकता व प्रतिबद्धता है. सीएनटी एसपीटी एक्ट के मामले में झामुमो सुप्रीमो हेमंत सोरेन ने ही सर्वप्रथम छेङछाङ की थी अब वही लोग आदिवासियों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है.
इस दौरान मुंडा ने विपक्षी नेताओं पर भी नशिाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में क्षेत्र में विकास प्रभावित हुआ है. जो भी योजनाएं चलायी जा रही है, उसमें अधिकांश उनके समय शुरु की गयी थी.
मुंडा ने कार्यकर्ता से अपील की कि, वो गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराएं. उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से ही कमर कसने की सलाह दी.
मौके पर पूर्व विधायक मंगल सोय, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, मीरा मुंडा, जिलाध्यक्षउदय सिंहदेव, सासंद प्रतिनिधि विजय महतो, प्रदीप सिंहदेव, विस सूत्री अध्यक्ष दुलाल स्वांसी, लखीराम मुंडा, कृष्णा सोय, डुमु गोप, सतेंद्र कुम्हार, मंगल सिंह मुंडा, आसु हेम्ब्रम, वैधनाथ महतो, दिनेश महतो समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
बता दें, कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को पारंपरिक पत्ते की टोपी व मीरा मुंडा को फूलों का मुकुट पहना कर स्वागत किया गया. सम्मेलन के पश्चात अर्जुन मुंडा ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की.