रविकांत साहू, सिमडेगा
पुलिस की चेकिंग अभियान से बचने के लिए भाग रहे एक बाइक पर सवार तीन युवक दुर्घटना ग्रस्त हो गये. जिसमें दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गया. यह घटना पाकरटांड थाना क्षेत्र के कैरबेड़ा में घटी. बाइक पर तीन युवक सवार होकर बानाबीरा चर्च की ओर जा रहे थे. इस दौरान पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
पुलिस के डर से बाईक सवार भागने लगे. जिससे अनियंत्रित होकर उनकी बाइक एक दीवार से टकरा गयी. जिससे तीनों घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम में सोगड़ा निवासी अमृत होरो और सुभाष कुजूर की मौत हो गयी. वहीं, छोटू बड़ाइक घायल हो गया.
घटना में घायल छोटू बड़ाइक ने कहा कि पुलिस के डर से वे लोग भाग रहे थे. इसी क्रम में हुए हादसे में दो साथी युवकों की मौत हो गयी. नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू ने घटना को दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि पुलिस चेकिंग करे लेकिन वाहन चालकों में भय पैदा नहीं करे. इधर पाकरटांड थाना के एएसआई सुखलाल हांसदा ने पुलिस द्वारा वाहन जांच की घटना से अनभिज्ञता जाहिर की.