11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ : तीन न्यूज पोर्टल से पुलिस ने मांगी सीडी

बाढ़ : पुलिस ने एके-47 लहराने वाले वीडियो मामले में सबूत जुटाने के लिए तीन न्यूज पोर्टल को सीडी प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दिया है. पुलिस इस सीडी को तकनीकी विश्लेषण के लिए फॉरेंसिक जांच लेबोरेटरी में भेजेगी. रिपोर्ट के बाद केस डायरी में सबूत के तौर पर इसका जिक्र किया जायेगा, ताकि आरोपितों […]

बाढ़ : पुलिस ने एके-47 लहराने वाले वीडियो मामले में सबूत जुटाने के लिए तीन न्यूज पोर्टल को सीडी प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दिया है. पुलिस इस सीडी को तकनीकी विश्लेषण के लिए फॉरेंसिक जांच लेबोरेटरी में भेजेगी. रिपोर्ट के बाद केस डायरी में सबूत के तौर पर इसका जिक्र किया जायेगा, ताकि आरोपितों पर शिकंजा कसा जा सके.
30 अगस्त को बाढ़ थाने में दर्ज इस चर्चित मामले में पुलिस ने दो आरोपित विक्की और चंदन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि तीसरा आरोपित कर्मवीर पुलिस को लगातार चकमा दे रहा है. गिरफ्तार आरोपितों के बताये हुए कई ठिकानों पर भी पुलिस ने रेड की थी, लेकिन हथियार बरामदगी नहीं हो सकी और न ही उसका कोई सुराग मिल सका. हालांकि आरोपितों ने इसे खिलौना बताया था. पुलिस आरोपितों से यह खिलौना भी नहीं बरामद कर सकी है.
हालांकि पुलिस का दावा है कि वायरल वीडियो क्लिप में दिखाया गया हथियार एके-47 हो सकता है. बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि अनुसंधानकर्ता को न्यूज पोर्टल से प्रसारित की गयी खबर में उपयोग किये गये वीडियो क्लिप के लिए नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया था. पुलिस पूरी मुस्तैदी से इस मामले में काम कर रही है.
एनटीपीसी में सुरक्षा को लेकर बनायी रणनीति
एनटीपीसी परियोजना में विधि- व्यवस्था के लिए सिरदर्द बन रहे रंगदारों की घुसपैठ रोकने के लिए पुलिस ने विशेष रणनीति बनायी है.
इसको लेकर अधिकारियों की बैठक तीन दिन पूर्व हुई थी, जिसमें सुरक्षा के कई पहलुओं पर चर्चा की गयी थी. इस पर अमल भी शुरू कर दिया गया है. ज्ञात हो कि निजी कंपनियों के प्रबंधन पर वर्चस्व जमाने के लिए भोला सिंह और लल्लू मुखिया के बीच चल रही अदावत को लेकर स्थिति गंभीर हो गयी है. भोला सिंह के खेमे द्वारा दो लोगों से रंगदारी मांग कर धमकाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें