Advertisement
रांची : बाइक सवार मजिस्ट्रेट की कार से टकराया, हुई मौत
रांची : खरसीदाग ओपी क्षेत्र (नामकुम) के डुंगरी पंचायत के कोनगाड़ी गांव के पास बुधवार को दोपहर 3़ 30 बजे कार्यकारी मजिस्ट्रेट की स्विफ्ट डिजायर कार (जेएच 01बीबी-7390) ने बाइक (जेएच 01जे-2624) सवार को टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक को एंबुलेंस (108) से रिम्स ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में […]
रांची : खरसीदाग ओपी क्षेत्र (नामकुम) के डुंगरी पंचायत के कोनगाड़ी गांव के पास बुधवार को दोपहर 3़ 30 बजे कार्यकारी मजिस्ट्रेट की स्विफ्ट डिजायर कार (जेएच 01बीबी-7390) ने बाइक (जेएच 01जे-2624) सवार को टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक को एंबुलेंस (108) से रिम्स ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी
समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पायी थी और न ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी़ बताया जाता है कि पहले घटना की जानकारी खरसीदाग आेपी को मिली़ चूंकि डुंगरी पंचायत का क्षेत्र पहले तुपुदाना ओपी क्षेत्र में पड़ता था, इसलिए इसकी सूचना तुपुदाना ओपी प्रभारी को दी गयी
उन्होंने खरसीदाग ओपी को बताया कि अब वह क्षेत्र खरसीदाग क्षेत्र में पड़ता है़ उसके बाद खरसीदाग ओपी की पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया़ गौरतलब है कि खरसीदाग ओपी प्रभारी के निलंबित होने के बाद ओपी प्रभारी का पोस्ट पिछले एक माह से खाली है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement