13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया से दिल्ली व बोधगया से राजगीर चलेगी एसी वॉल्वो बस

गया/पटना : पितृपक्ष मेले में देश-विदेश से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग 13 सितंबर से गया में 15 नगर बस सेवा शुरू करेगा. वहीं, गया से दिल्ली और गया से राजगीर वाया नालंदा के लिए भी एक-एक एसी वॉल्वो बस का परिचालन होगा, जिसका फ्लैग ऑफ परिवहन मंत्री संतोष […]

गया/पटना : पितृपक्ष मेले में देश-विदेश से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग 13 सितंबर से गया में 15 नगर बस सेवा शुरू करेगा. वहीं, गया से दिल्ली और गया से राजगीर वाया नालंदा के लिए भी एक-एक एसी वॉल्वो बस का परिचालन होगा, जिसका फ्लैग ऑफ परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला 13 सितंबर को करेंगे.परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि नगर बस सेवा का परिचालन गया के तीन रूटों पर किया जायेगा.

विष्णुपद से प्रेतशिला के लिए चार बस, विष्णुपद से बोधगया के लिए सात बस और गया रेलवे स्टेशन से विष्णुपद के लिए चार बसों का परिचालन होगा.
दिल्ली से गया के लिए होगी 52 सीटर वातानुकूलित बस
दिल्ली से गया आने-जाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए विशेष तौर से वातानुकूलित वॉल्वो बस की सेवा शुरू होगी, जो 52 सीटर एसी बस होगी. किराया 1620 रुपये है. इससे लोग दिल्ली से गया और गया से दिल्ली की यात्रा कर सकेंगे. विभाग ने यह सुविधा उनके लिये दी है, जिनको ट्रेन में कंफर्म सीट नहीं मिल पाता है और वह गया नहीं पहुंच पाते हैं.
बोधगया से राजगीर तीन बार अप-डाउन करेगी बस
राजगीर पर्यटन क्षेत्र होने की वजह से जो लोग बोधगया आते हैं वह राजगीर और नालंदा जाना चाहते हैं. विभाग ने पहली बार उनके लिए एसी वॉल्वो नालंदा, राजगीर और बोधगया के बीच शुरू की है. यह बस हर दिन तीन बार अप-डाउन करेगी.
यह होगा किराया
विष्णुपद से प्रेतशिला का किराया : 18 रुपये
विष्णुपद से बोधगया का किराया : 33 रुपये
गया रेलवे स्टेशन से विष्णुपद का किराया : 12 रुपये
गया से नालंदा वाया राजगीर (एसी वॉल्वो बस): 190 रुपये
दिल्ली से बोधगया का किराया (एसी वॉल्वो बस): 1620 रुपये
दिल्ली- गया वॉल्वो बस का रूट
दिल्ली-आगरा-कानपुर-प्रयागराज-बनारस-औरंगाबाद-डोभी-बोधगया-गया
बनाये गये वाहन पड़ाव मिलेंगी सुविधाएं
प्रदेश के अन्य जिलाें व दूसरे प्रदेशाें से आनेवाली बड़ी बसाें व चारपहिया वाहनों के लिए वाहन पड़ाव शहर के आस-पास के क्षेत्राें में बनाये गये हैं.
शहर में अस्थायी ताैर पर गया कॉलेज खेल परिसर, केंदुई स्थित आइटीआइ कैंपस, प्रेतशिला, भसुंडा मेला मैदान, संक्रामक राेग अस्पताल कैंपस में पड़ाव बनाये गये हैं. यहां पेयजल, स्नानागार, शाैचालय, राेशनी के साथ सुरक्षा कैंप भी लगाये गये हैं, ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो.
74 जगहों पर स्थापित िकये गये सुरक्षा कैंप
मेला क्षेत्र में थानाें, आउट पाेस्ट के अलावा 74 स्थानाें पर सुरक्षा कैंप स्थापित किये गये हैं, जहां तीन पालियाें में पुलिस बल की तैनाती हाेगी.
इसके अलावा सब जाेन, जाेनल व सेक्टर स्तर पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. माेबाइल पुलिस के अलावा सादे लिबास में पुलिस, महिला पुलिस बल की व्यवस्था के साथ 250 जगहाें पर सीसीसीवी लगाये गये हैं. इनके अलावा रेलवे स्टेशन कैंपस में 32 सीसीटीवी लगाये जा चुके हैं, हालांकि ये स्थायी रहेंगे.
37 स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था
शहर में एएनएमएमसीएच में अलग से एक वार्ड में 20 बेड के अलावा जय प्रकाश नारायण अस्पताल में अलग से बेड की व्यवस्था की गयी है. 22 आवासन स्थलाें के अलावा 15 अन्य जगहाें पर स्वास्थ्य कैंप लगाये गये हैं, जहां पिंडदान के दाैरान बीमार हुए मरीजाें के लिए तात्कालिक इलाज की सुविधा हाेगी. इन शिविराें में तीन शिफ्टाें में डॉक्टर व नर्स के अलावा स्वास्थ्य कर्मचारी भी दवा व अन्य अॉपरेटस के साथ माैजूद रहेंगे.
साफ-सफाई के लिए लगाये गये हैं 800 मजदूर
मेला क्षेत्र के नाै वार्डाें में निगम की आेर से आउटसाेर्सिंग डीएफएसएल कंपनी के 800 सफाई मजदूर लगाये गये हैं, जाे तीन शिफ्टाें में 24 घंटे सफाई कार्य में तैनात रहेंगे.
इनके अलावा विष्णुपद मंदिर कैंपस में मंदिर प्रबंधन समिति की आेर से स्थायी के अलावा अस्थायी सफाई मजदूर रखे गये हैं. उधर, संवास सदन समिति की आेर से भी सफाई मजदूर रखे गये हैं, जाे अपने दायरा क्षेत्र में सफाई करेंगे और शहर में स्वच्छता बनाये रखेंगे.
शहर में 152 प्याऊ 450 स्थायी शाैचालय
शहर में 152 प्याऊ की व्यवस्था के अलावा माैजूद 450 स्थायी शाैचालय के अलावा निगम की आेर से 150 फेब्रिकेटेड शाैचालय बनाये गये हैं. देवघाट पर बने 40 स्थायी झरने व स्नानागार के अलावा 11 अस्थायी झरने लगाये गये हैं. महिलाआें के वस्त्र बदलने के लिए चेंजर रूम भी बनाये गये हैं. पिंडदान के लिए आनेवाले लोगों को कोई दिक्कत न हो इसको लेकर पूरी तैयारी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें