बड़हरा : प्रखंड की एकवना पंचायत के सिरिसियां ग्राम को आजादी से लेकर अबतक गांव से मुख्य मार्ग को जोड़ने के लिए एक सड़क नसीब नहीं हुई है, जिसके लिए स्थानीय ग्रामीणों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भूमि चिह्नित कर संपर्क पथ का निर्माण कराये जाने की मांग बीडीओ से लिखित रूप से की है.
Advertisement
आजादी के वर्षों बाद भी सिरिसियां में एक सड़क नहीं
बड़हरा : प्रखंड की एकवना पंचायत के सिरिसियां ग्राम को आजादी से लेकर अबतक गांव से मुख्य मार्ग को जोड़ने के लिए एक सड़क नसीब नहीं हुई है, जिसके लिए स्थानीय ग्रामीणों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भूमि चिह्नित कर संपर्क पथ का निर्माण कराये जाने की मांग बीडीओ से लिखित रूप से की है. जनसमस्या […]
जनसमस्या समाधान केंद्र बबुरा के संस्थापक व निदेशक डाॅ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व स्थानिय निवासियों के प्रतिनिधि मंडल ने बडहरा बीडीओ सुशील कुमार से मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों से संबंधित एक प्रत्यावेदन समर्पित किया. ग्रामीणों ने अधिकारी को बताया कि इस गांव में आजादी के बाद से कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है तथा आज भी एक अदद नाली व खडंजे का अभाव है. लोग कीचड़ में आने-जाने और गंदे पानी के बीच से गुजरने को मजबूर हैं.
संपर्क मार्ग के अभाव में बरसात के समय इस गांव में कीचड़ के कारण दुपहिया वाहन तक ले जाना समभव नहीं होता. बीमार व गर्भवती महिलाओं को चारपाई पर लाद कर बांध तक लगभग एक किलेमीटर लाया जाता है. इसके साथ ही बीडीओ से मिलने पहुंचे लोगों ने बबुरा बड़हरा बांध स्थित जर्जर सड़क मार्ग का मुद्दा उठाया.
उन्होंने कहा कि यह सड़क इस क्षेत्र की जीवन रेखा की तरह काम करती है तथा दर्जनों गांवों को मुख्य सड़क से जोडती है. यह सड़क बबुरा-छपरा फोरलेन और बड़हरा-आरा रोड के बीच संपर्क को स्थापित करती है तथा प्रखंड और अंचल तक आने-जाने का एक मात्र मार्ग है, जिससे हजारों वाहन और यात्री प्रतिदिन गुजरते हैं.
आज इस सड़क की स्थिति इतनी दयनीय है कि कब कोई चौपहिया वाहन या दुपहिया वाहन गड्ढे में पड़कर गिर जाये, वह पता नहीं है. ग्रामीणों ने बीडीओ से इस सड़क का अविलंब मरम्मत कराने की मांग की. बीडीओ ने भी इस मामले को उचित विभाग को अनुशंसा के साथ भेजने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह, कुंदन सिंह, प्रिंस सिंह भारद्वाज, रामनेह सिंह, राजेश कुमार राय, छोटू सिंह, विपिन कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement