9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

579 करोड़ की शहरी जलापूर्ति योजना को कैबिनेट की मंजूरी

मैथन इंटेकवेल से सामानांतर पाइप लाइन आयेगी धनबाद शहर के 14 से 32 व सिंदरी के 53 से 55 वार्डों में घर-घर तक पहुंचाया जायेगा पानी 2050 तक शहर में पेयजल की नहीं होगी किल्लत धनबाद : 579 करोड़ की धनबाद शहरी जलापूर्ति परियोजना फेज दो पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी. बुधवार को रांची […]

मैथन इंटेकवेल से सामानांतर पाइप लाइन आयेगी धनबाद

शहर के 14 से 32 व सिंदरी के 53 से 55 वार्डों में घर-घर तक पहुंचाया जायेगा पानी
2050 तक शहर में पेयजल की नहीं होगी किल्लत
धनबाद : 579 करोड़ की धनबाद शहरी जलापूर्ति परियोजना फेज दो पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी. बुधवार को रांची में हुई कैबिनेट की बैठक में योजना की स्वीकृति मिलने के बाद अब इस योजना को धरातल पर उतारने का रास्ता साफ हो गया है. इस फंड से मैथन इंटकवेल से धनबाद तक सामानांतर पाइप लाइन बिछायी जायेगी.
इसके अलावा शहर के 14 से 32 व सिंदरी के 53 से 55 वार्डों में जहां-जहां मिसिंग लाइन है, वहां पाइप लाइन बिछायी जायेगी. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कैबिनेट की मंजूरी पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आनेवाले 2050 तक शहर में पानी की समस्या नहीं रहेगी. जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के 1041 करोड़ के फंड से धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना फेज -2 पर काम हो रहा है.
कतरास में जलापूर्ति का काम तेजी से चल रहा है. एक से 13 वार्डों में 166 करोड़ की लागत से जलापूर्ति का काम चल रहा है. इसके अलावा वार्ड नंबर 33 से 52 में जलापूर्ति के लिए 296 करोड़ का टेंडर फाइनल हो गया है. यहां पिट वाटर के साथ-साथ दामोदर नदी का पानी घर-घर तक पहुंचाया जायेगा. नगर निगम का एकमात्र उद्देश्य एक-एक घर में पानी पहुंचाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें