देवघर : श्री लीला नंद पागल बाबा उच्च विद्यापीठ के प्रधानाध्यापक संदीप कुमार मिश्रा को साइबर अपराधियों ने निशाना बनाया है. उनके यूको बैंक के खाते से 42 हजार अवैध निकासी कर लिया.
श्री मिश्ररा ने बुधवार को साइबर थाना में आकर लिखित शिकायत दी है. उन्होंने बताया कि बुधवार को तीन बार में रुपयों की निकासी की है. पहली बार 20 हजार रुपये, दूसरी बार 17 हजार और तीसरी बार पांच हजार रुपये निकाल लिया. उन्होंने अपना ओटीपी या अन्य जानकारी किसी से शेयर नहीं किया है. मोबाइल पर मैसेज आने के बाद रुपये की निकासी का पता चला.