औरंगाबाद : रफीगंज थाना क्षेत्रबक अब्दुलपुर मोहल्ले में एक पति ने पत्नी को चाकू से वार कर हत्या कर दी. घटना का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका हैं. घटना के संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, रफीगंज थाना क्षेत्रबक अब्दुलपुर मोहल्ला निवासी बैजनाथ चौहान का पत्नी तेतरी देवी के साथ कुछ विवाद हो गया. इसके बाद पति ने घर में रहे चाकू से उसके शरीर पर कई जगहों पर वार कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए गया ले जाया गया, जहां इलाज क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद से पति फरार है. वहीं, लोगों का कहना है कि दोनों के बीच हमेशा विवाद होता रहता था. मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.