Advertisement
फुलवारीशरीफ : बाइक सवार अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर को भूना, मौत
अपने घर के पास कुत्ते को टहला रहा था परिजनों के बीच मचा कोहराम मसौढ़ी/फुलवारीशरीफ : गौरीचक थाना के कमरजी गांव में मंगलवार की रात 40 वर्षीय प्रोपर्टी डीलर की बाइक सवार तीन अपराधी गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये. हत्या उस वक्त की गयी जब वह प्रतिदिन की तरह पालतू कुत्ते को टहला […]
अपने घर के पास कुत्ते को टहला रहा था
परिजनों के बीच मचा कोहराम
मसौढ़ी/फुलवारीशरीफ : गौरीचक थाना के कमरजी गांव में मंगलवार की रात 40 वर्षीय प्रोपर्टी डीलर की बाइक सवार तीन अपराधी गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये.
हत्या उस वक्त की गयी जब वह प्रतिदिन की तरह पालतू कुत्ते को टहला रहे थे. गोली की आवाज सुन मृतक के परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मुहर्रम के जुलूस में शामिल पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गयी. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों की ओर से पुलिस को कुछ नहीं बताया गया था. मृतक प्रोपर्टी डीलर की गौरीचक बाजार में कपड़े की दुकान भी थी. जानकारी के अनुसार कमरजी गांव निवासी स्व रामदेव राय का 40 वर्षीय पुत्र अजय राय मंगलवार को गौरीचक स्थित अपनी कपड़े की दुकान बंद कर घर आ गये.
खाना खाने के बाद पालतू कुत्ते को लेकर घर से महज चंद कद म की दूरी पर स्थित पुनपुन नदी पर बने सुरक्षा बांध पर टहलाने जा रहे थे. उनकी दिनचर्या की जानकारी अपराधियों को थी. वह कुत्ते को लेकर सुरक्षा बांध पर पहुंचे ही थे कि इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां आ धमके. अजय राय अभी कुछ समझ पाते कि उन्हें गोली मार दी.
अपराधियों ने उन्हें छह गोली मारी है. गोली मारने के बाद तीनों उसी बाइक से पुनपुन की ओर भाग निकले. इधर गोली की आवाज सुन जब परिजन व अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखा कि खून से लथपथ अजय राय गिरे पड़े थे. उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. परिजन पटना स्थित एक नर्सिंग होम में ले गये, लेकिन चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजन शव को लेकर गांव पहुंच गये हैं. ग्रामीणों की मानें तो मृतक अजय राय कपड़े की दुकान के अलावा कुछ दिनों से प्रोपर्टी डीलर का काम कर रहे थे. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन कर रही है. परिजनों से बातचीत के बाद ही हत्या के कारणों का पता स्पष्ट हो सकेगा.
गौरीचक थानेदार ने बताया कि अजय राय की हत्या में दो अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. इधर मौके पर पहुंची गौरीचक पुलिस को ग्रामीणों का आक्रोश भी झेलना पड़ा. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज अपराधियों का पता लगाने में जुट गयी है. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement