Advertisement
रांची : चार माह पहले हुआ टेंडर, अब तक शुरू नहीं हुआ काम
हाल पिस्का मोड़ स्थित देवी मंडप रोड का. ठेकेदार की लापरवाही से काम लटका रांची : वार्ड नंबर-31 के देवी मंडप रोड की हालत बेहद खराब है. पिछले कई वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, जिसकी वजह से इस पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इस सड़क से रोजाना गुजरनेवाले एक लाख […]
हाल पिस्का मोड़ स्थित देवी मंडप रोड का. ठेकेदार की लापरवाही से काम लटका
रांची : वार्ड नंबर-31 के देवी मंडप रोड की हालत बेहद खराब है. पिछले कई वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, जिसकी वजह से इस पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इस सड़क से रोजाना गुजरनेवाले एक लाख लोगों को हिचकोले खाते हुए चलना पड़ता है. वहीं, इन बड़े-बड़े गड्ढों में बारिश का पानी जमा होने के कारण इस सड़क पर पैदल चलनेवालों को भी काफी परेशानी हो रही है.
जानकारी के अनुसार जर्जर हो चुकी इस सड़क की मरम्मत के लिए रांची नगर निगम ने चार महीने पहले ही टेंडर निकाला है. टेंडर फाइनल भी हो चुका है. दो करोड़ की लागत से 6000 वर्गफीट सड़क और नाली का निर्माण किया जाना है.
मई में निर्माण कार्य का शिलान्यास भी हो चुका है. लेकिन, ठेकेदार ने अब तक यहां सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं किया है. वहीं दूसरी ओर ठेकेदार द्वारा जहां तहां नाली को खोद कर छोड़ दिया गया है. नाली से निकले मिट्टी व गंदगी को भी सड़क पर ढेर कर दिया गया है. इस कारण इस कॉलोनी के लोग काफी आक्रोशित हैं. जबकि ठेकेदार का कहना है कि अब तक बारिश की वजह से काम शुरू नहीं हो पाया था. अब दुर्गा पूजा बीतने के बाद ही काम शुरू हो पायेगा.
खुली नाली ने बढ़ायी लोगों की परेशानी
इस सड़क की चौड़ाई कहीं 20 फीट तो कहीं 25 फीट है. वहीं, दोनों ओर की नाली के खुले होने के कारण इस सड़क पर एक बार में दो चारपहिया वाहनों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है. नाली से निकाली गयी मिट्टी और गंदगी को भी सड़क किनारे छोड़ देने के कारण जगह-जगह सड़क संकरी हो गयी है. लोगों की मांग है कि अगर किनारे के नाले को स्लैब से ढंक दिया जाये, तो कम से कम सड़क चौड़ी हो जायेगी. इससे वाहन चालक भी आसानी से आ-जा सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement