न्यूयार्क : अमेरिकी ओपन फाइनल हारने के तीन दिन बाद ही धुरंधर टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स अपने फैशन लेबल ‘एस बाय सेरेनाव विलियम्स’ के ताजा कलेक्शन की नुमाइश के लिये फैशन शो में रैंपवाक करती नजर आयीं. उनके साथ उनकी दो बरस की बेटी भी गोद में थी.
यह फैशन शो देखने किम कार्दाशियां, टीवी होस्ट गेल किंग और वॉग पत्रिका की संपादक अन्ना विंतूर मौजूद थी.