रांची : रेडियो धूम की मेडिकल काउंसेलिंग में बुधवार को मेडिका अस्पताल की शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ अकांक्षा जैन रहेंगी. वह भारत के अलावा यूके व कनाडा में भी अपनी सेवा दे चुकी हैं. श्रोता डाॅ अकांक्षा से बच्चों में होने वाली समस्या से संबंधित जानकारी ली जा सकती है.
बदलते मौसम में बच्चों का ख्याल कैसे रखा जा सकता है, उनका खान-पान क्या हो सकता है आदि जानकारी ले सकते हैं. श्राेता डॉ अकांक्षा से दोपहर दो से चार बजे तक रेडियो धूम में फोन कर अपने सवाल का जवाब पा सकते हैं. सवाल पूछने के लिए रेडियो धूम के फोन नंबर 0651-3982090 पर संपर्क किया जा सकता है. इस नंबर पर ह्वाट्सएेप भी किया जा सकता है.