दावथ : थाना क्षेत्र के बिठवां गांव की आठ युवतियां काव नदी में स्नान करने के दौरान डूबने लगीं, जिसे पूजा के लिये झूर पौधा लाने गये कुछ युवकों ने बचा लिया. सभी युवतियों का सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया. डूब रही लड़कियों को बचाने वाले युवकों की बहादुरी का सभी ने प्रशंसा की. स्थानीय मुखिया चंद्रमा सिंह ने बताया कि कर्मा पर्व में बिठवां गांव की आठ युवतियां काव नदी में स्नान करने गयी थी.
Advertisement
युवकों ने आठ युवतियों को डूबने से बचाया
दावथ : थाना क्षेत्र के बिठवां गांव की आठ युवतियां काव नदी में स्नान करने के दौरान डूबने लगीं, जिसे पूजा के लिये झूर पौधा लाने गये कुछ युवकों ने बचा लिया. सभी युवतियों का सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया. डूब रही लड़कियों को बचाने वाले युवकों की बहादुरी का सभी […]
गहरे पानी में जाने से उसमें से चार डूबने लगीं. इसे देख पास ही खड़ी अन्य चार युवतियां सहेलियों को बचाने के प्रयास में खुद भी डूबने लगीं. वहीं, अपनी बहनों की पूजा के लिए झूर का पौधा लाने गये पुरुषोत्तम कुमार, टिंकू कुमार, पिंकू कुमार, अंकित कुमार ने युवतियों को डूबते देखा और अपनी जान की बाजी लगा पानी में कूद गये. युवकों ने सभी को पानी से बाहर सुरक्षित निकाल उन्हें फौरन सीएचसी लाये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राजनारायण प्रसाद ने बताया कि बिठवां निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह कि बेटी अंजू कुमारी कुछ ज्यादा पानी पी ली थी. शेष सभी लड़कियां सामान्य हैं. सभी का उपचार कर घर भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement