राघोपुर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करजाइन बाजार निवासी एक गृहस्वामी अपने ही किरायेदार द्वारा रची जा रही साजिश के शिकार होने से बाल-बाल बच गये. करजाइन बाजार निवासी रविशंकर मेहता ने अपना मकान सहरसा निवासी दो किरायेदार श्रवण कुमार एवं राजेश कुमार को किराये पर रहने के लिए दिया था.
Advertisement
दो किरायेदार गिरफ्तार
राघोपुर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करजाइन बाजार निवासी एक गृहस्वामी अपने ही किरायेदार द्वारा रची जा रही साजिश के शिकार होने से बाल-बाल बच गये. करजाइन बाजार निवासी रविशंकर मेहता ने अपना मकान सहरसा निवासी दो किरायेदार श्रवण कुमार एवं राजेश कुमार को किराये पर रहने के लिए दिया था. मकान मालिक श्री मेहता के […]
मकान मालिक श्री मेहता के अनुसार उक्त दोनों किरायेदार रविवार की रात किसी अन्य व्यक्ति से अपने मोबाइल फोन से बात कर रहे थे. इसमें गृहस्वामी के घर में अवैध शराब समेत कुछ गैरकानूनी सामान छिपाने की बात कर रहे थे. उस वक्त गृहस्वामी रविशंकर मेहता अपने घर पर मौजूद थे और अपने विरुद्ध किरायेदार के द्वारा मोबाइल फोन पर रची जा रही साजिश की सारी बातें सुन लिये. इसकी जानकारी उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने गृहस्वामी की सूचना पर उक्त दोनों किरायेदार को साजिश रचते पकड़ लिया और थाने ले आये. यहां पूछताछ के दौरान दोनों किरायेदारों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए बताया कि करजाइन बाजार के राहुल मेहता ने उनलोगों को 20 हजार का लालच देकर मकान मालिक के घर में शराब समेत अन्य गैरकानूनी सामान छिपाने की बात कही थी. इस पर दोनों ने रुपये के लालच में इसे करना स्वीकार कर लिया था. पर, मकान मालिक ने उनलोगों की बात किसी तरह सुन ली और साजिश का पर्दाफाश हो गया.
दो दिनों तक पूछताछ के बाद दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को जेल भेजने की कवायद की जा रही थी. इस बाबत थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि गृहस्वामी के आवेदन पर दोनों किराएदार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपितों ने पूछताछ के क्रम में मकान मालिक द्वारा लगाये गये साजिश के आरोप को स्वीकार कर लिया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement