गोपालगंज : यूपी और हरियाणा से हो रही शराब तस्करी को रोकने के लिए प्रशासन के स्तर पर मुकम्मल तैयारी की गयी है. शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए प्रशासन हर स्तर पर होमवर्क शुरू कर दिया है. यूपी बॉर्डर से लेकर बलथरी चेक पोस्ट तक इस्ट एंड वेस्ट कॉरीडोर से जुड़नेवाले लिंक रोड पर ड्रॉप गेट और ओवर हाइट लगाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही यहां उत्पाद विभाग के अधिकारी से लेकर पुलिस और मजिस्ट्रेट 24 घंटे निगरानी करेंगे.
Advertisement
लिंक रोड में ड्रॉप गेट और ओवर हाइट लगायेगा िजला प्रशासन
गोपालगंज : यूपी और हरियाणा से हो रही शराब तस्करी को रोकने के लिए प्रशासन के स्तर पर मुकम्मल तैयारी की गयी है. शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए प्रशासन हर स्तर पर होमवर्क शुरू कर दिया है. यूपी बॉर्डर से लेकर बलथरी चेक पोस्ट तक इस्ट एंड वेस्ट कॉरीडोर से जुड़नेवाले लिंक रोड […]
दो अक्तूबर से नशा फ्री गोपालगंज को बनाने में जुटे डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने रात में चेक पोस्ट पर पहुंचकर स्थिति का आकलन करने के बाद यह निर्णय लिया है कि ड्रॉप गेट और ओवर हाइट लगाकर नाकाबंदी की जाये. प्रशासन का मानना है कि चेक पोस्ट से पूर्व लिंक रोड के जरिये ट्रक और लग्जरी वाहनों से शराब की खेप को माफिया बड़ी आसानी से बिहार में पहुंचा रहे हैं. चेक पोस्ट पर सघन जांच के कारण माफियाओं ने अपना रूट बदल लिया है.
यहां लगेगा ड्रॉप गेट
यूपी बॉर्डर से आने पर ढोढवलिया से रामपुर जाने वाली रोड पर
ढोढवलिया से पश्चिम जलालपुर जाने वाले रोड पर
भोपतापुर में बाये से जलालपुर जाने वाले रोड पर
चेक पोस्ट से पश्चिम बलथरी गांव में जाने वाले रोड पर
यूपी के सलेमगढ़ से गोपालपुर जाने वाले रोड में कोटनरहवां के पास
कोटनरहवां से हाइवे पर जाने वाले मुख्य सड़क पर
यहां लगेगा ओवर हाइट
भोपतपुर से जलालपुर जाने वाले मुख्य सड़क पर
बलथरी गांव की ओर जाने वाले मुख्य सड़क पर
प्रतिमाह 12 ट्रक और 20 लग्जरी गाड़ियों को जब्त करता है प्रशासन
बलथरी चेक पोस्ट पर औसतन प्रतिमाह 12 ट्रक, 20 लग्जरी कार, 65 बाइक से शराब जब्त होते हैं. 45 से 50 लोग शराब तस्करी व शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार होते रहे हैं. शराब के अलावे स्मैक की तस्करी रोकने पर पुलिस का जोर है. पुलिस की ओर से शराब के धंधे को रोकने के लिए यूपी के बॉर्डर वाले इलाके में लिंकरोड पर सघन जांच शुरू की गयी है.
शराब बेचनेवालों की डीएम ने मांगी गुप्त जानकारी
डीएम ने लोगों से अपील की है कि आपके आसपास जो लोग शराब के धंधे में लिप्त हैं या शराब बेचनेवालों को संरक्षण देते हैं. शराब के धंधे को बढ़ावा दे रहे हैं, ऐसे लोगों की गुप्त जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराएं. सूचना देनेवाले का नाम-पता गोपनीय रखा जायेगा. प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की रणनीति तैयार की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement