बड़हरिया : ताजिया ले जाने के क्रम में मंगलवार की सुबह बिजली के 11 हजार वोल्ट की तार की जाने के क्रम हुई युवक इमरान खान की मौत से गुस्साये लोगों ने आगजनी कर बड़हरिया-मीरगंज मुख्य मार्ग को लकड़ी बाजार व दुधई बारी के बीच जाम कर दिया. आक्रोशित लोग विद्युत विभाग के जेइ को सस्पेंड करने, विद्युत विभाग के एसडीओ को बुलाने, मृतक के परिजन को मुआवजा व नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए थे.
Advertisement
11 हजार वोल्ट की चपेट में आया युवक, मौत के बाद लोगों में आक्रोश, सड़क जाम
बड़हरिया : ताजिया ले जाने के क्रम में मंगलवार की सुबह बिजली के 11 हजार वोल्ट की तार की जाने के क्रम हुई युवक इमरान खान की मौत से गुस्साये लोगों ने आगजनी कर बड़हरिया-मीरगंज मुख्य मार्ग को लकड़ी बाजार व दुधई बारी के बीच जाम कर दिया. आक्रोशित लोग विद्युत विभाग के जेइ को […]
घटना की सूचना पाकर पहुंचे बीडीओ अशोक कुमार, सीओ गौरव प्रकाश, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, जिला पार्षद जुल्फेकार अहमद आदि के समझाने के बाद साथ ही विद्युत विभाग द्वारा मृतक इमरान खान के परिजन को चार लाख रुपये का चेक आपदा राशि के रूप में दिया गया. उसके नाराज लोगों का गुस्सा ठंडा हुआ. इस प्रकार करीब साढ़े घंटे बाद सड़क जाम को हटाया जा सका. इधर आक्रोशित लोग इस घटना के लिए बिजली विभाग के अफसरों व कर्मियों को दोषी ठहरा रहे हैं.
लोगों का कहना है कि आखिर साढ़े सात बजे तक विद्युत आपूर्ति कैसे आ गयी? जब दस बजे दिन के बाद विद्युत आपूर्ति होनी थी. लोगों इसके लिए बिजली के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. फिलवक्त इस घटना में घायल नेजाम शाह, सैफ अली, मो. आरिफ, मो. आदिल का इलाज चल रहा है.
शव पहुंचते ही गमगीन हुआ माहौल
बड़हरिया. थाना क्षेत्र के लकड़ी टोले गुलाम गौस में बिजली की चपेट में आकर मौत का शिकार हुए इमरान खान का शव जैसे ही गांव पहुंचा, परिजनों की चीख-चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. इमरान खान की मां ताजबुन निशा रोते-रोते बेहोश हो जा रही हैं. इमरान का छोटा भाई गुफरान खान (15) कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है.
इस मातमी माहौल में अचानक महिलाएं उत्तेजित हो जाती हैं व बिजली विभाग को इमरान की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए नौकरी की मांग करने लगती हैं. इधर गांव के मर्द बड़हरिया-मीरगंज मुख्यमार्ग जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इमरान ही परिवार का कमाऊ सदस्य था.
उसकी मौत से परिजनों पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा है. विदित हो कि गुलाम गौस के कमरुद्दीन खान के पुत्र इमरान खान की मौत मंगलवार की सुबह ताजिया वापस लाने के क्रम में लकड़ी व गुलाम गौस के बीच पानी टंकी के पास 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से हो गयी. वहीं इस गांव के नेजाम शाह, सैफ अली, मो. आरिफ, मो. आदिल आदि घायल हैं. नेजाम शाह व सैफ अली की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. बहरहाल, इमरान की मौत से पूरा गांव सदमे में है. परिजनों के चीखने-चिल्लाने से माहौल मातमी बन चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement