मधुबनी : मुहर्रम पर्व को लेकर बिजली विभाग के द्वारा रात में गश्ती करने को लेकर शहर के जेई के नेतृत्व में मिस्त्री का टीम गठित किया गया है.
विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में तीन शिफ्ट में मिस्त्री का ड्यूटी लगाया गया है. शाम 6 बजे से रात के 10 बजे तक मिस्त्री का एक टीम जेई के नेतृत्व में जहां जहां ताजिया मिलान होगा, वहां पर रहेगा. उसके बाद 10 बजे से 2 बजे रात तक शहर के सहायक अभियंता के नेतृत्व में काम करेगा.
जबकि 2 बजे से 6 बजे सुबह तक फिर जेई के नेतृत्व में मिस्त्री का टीम शहर में काम करेगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि वैसे तो शहर के भीड़ वाले इलाका में बिजली को बंद रखने का निर्देश है. लेकिन छोटे – छोटे बच्चा भी कई जगह ताजिया लेकर घूमते हैं. इसी वजह से यह निर्णय लिया गया है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मधुबनी डिवीजन के अंतर्गत आने वाले पीएसएस में भी रात भर मिस्त्री को लगाया गया है.
रहिका पीएसएस,बेनीपट्टी पीएसएस, जयनगर पीएसएस, के जेई को निर्देश दिया गया है कि शाम 6 बजे से जेई अपने क्षेत्र में दो मिस्त्री के साथ रात भर गश्ती करेंगे. ताकि कही अगर कोई घटना होती है तो तत्काल उससे बचाया जा सके. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मुहर्रम को लेकर बिजली विभाग के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे विभागीय मोबाईल को कभी बंद नहीं करेंगे.अगर किसी पदाधिकारी का मोबाईल बंद पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. इतना ही नहीं डिविजन कार्यालय में स्थित फ्यूज कॉल सेंटर को रात भर चालू रखने का भी निर्देश दिया गया है.