सीतामढ़ी/बाजपट्टी : बाजपट्टी थाने की पुलिस ने मंगलवार को दाउदपुर गांव के समीप झाड़ी से एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है. शव की पहचान अभी नहीं सकी है.
इससे पूर्व ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने छानबीन की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले में चौकीदार के बयान पर थाने में तत्काल यूडी केस दर्ज किया गया है. शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों ने युवक की बेरहमी से गला काटकर उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव फेंक दिया है. कुछ लोग उसे भिक्षुक भी बता रहे हैं.
लोगों का कहना है कि उसे आसपास के गांव में भीख मांगते देखा गया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि जब तक पहचान नहीं हो जाती है, तब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता है. जानकारी के अनुसार, सुबह कुछ ग्रामीण खेत से सटे झाड़ी होकर गुजर रहे थे. इसी बीच दुर्गंध पाकर जब नजदीक से देखा तो शव पड़ा था. शव पर कौआ व मक्खी मंडरा रहा था.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. मृतक की उम्र लगभग 18 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है. बकौल थानाध्यक्ष अपराधियों ने मृतक की अन्यत्र हत्या कर लगभग तीन से चार दिन पूर्व शव यहां फेंक दिया है.