11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मुखिया के बेटे की गला दबाकर हत्या, नहर के पास मिली लाश

पूर्णिया :बिहारके पूर्णियामें रुपौली थानाक्षेत्र के रामपुर परिहट पंचायत के पूर्व मुखिया आसिफ अली के बेटे आमिर हुसैन (23) की देर रात गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मंगलवार को सुबह में मृतक के गांव बसगराहा से दो किलोमीटर दक्षिण भारत गैस गोदाम के पास पुनामा नहर के किनारे से मृतक का शव बरामद किया […]

पूर्णिया :बिहारके पूर्णियामें रुपौली थानाक्षेत्र के रामपुर परिहट पंचायत के पूर्व मुखिया आसिफ अली के बेटे आमिर हुसैन (23) की देर रात गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मंगलवार को सुबह में मृतक के गांव बसगराहा से दो किलोमीटर दक्षिण भारत गैस गोदाम के पास पुनामा नहर के किनारे से मृतक का शव बरामद किया गया. इस संबंध में एसडीपीओ प्रेमसागर ने बताया कि गला दबाकर हत्या की घटना प्रतीत होती है. मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है. घटना के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी.

घटना के बारे में पूर्व मुखिया आसिफ अली ने बताया कि मंगलवार की शाम सात बजे के आसपास आमिर हुसैन बाइक से घर लौटा था. घर आने के बाद वह तैयार होकर इमामबाड़ा के लिए निकल गया. जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो सबने सोचा कि किसी दोस्त के साथ होगा. सुबह में दूध बेचनेवाले ने नहर के पास शव होने की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश्वरी पाण्डेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रेम सागर, इंस्पेक्टर अमर प्रताप सिंह, थाना अध्यक्ष बिपिन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने पाया कि मृतक के गले में निशान है जिससे गला दबाकर हत्या की आशंका हुई. मुंह में गुटखा भी पाया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें