20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करेगा भारत, दुनिया भी कहे गुडबाय – मोदी

ग्रेटर नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत अगले कुछ साल में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद कर देगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने ठान लिया है कि भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक की कोई जगह नहीं होगी. साथ ही पीएम ने दुनिया से भी ऐसा ही करने की गुजारिश […]

ग्रेटर नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत अगले कुछ साल में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद कर देगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने ठान लिया है कि भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक की कोई जगह नहीं होगी. साथ ही पीएम ने दुनिया से भी ऐसा ही करने की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि दुनिया के लिए भी इस प्लास्टिक को गुड-बाय कहने का यह उपयुक्त समय है.

संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन के 14वें सम्मेलन (कॉप-14) को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अगर सिंगल यूज प्लास्टिक को नहीं रोका गया, तो भूक्षरण का एक अन्य स्वरूप सामने आयेगा, जिसके फलस्वरूप जमीन की उत्पादकता को वापस प्राप्त करना मुमकिन नहीं होगा.
सम्मेलन में हिस्सा ले रहे लगभग 200 देशों के प्रतिनिधियों से प्रधानमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि दुनिया के सभी देश सिंगल यूज प्लास्टिक को गुड-बाय कह दें. मोदी ने कहा कि भारतवासी भूमि को पवित्र और अपनी माता मानते हैं, इसलिए हमारे जीवन में जमीन का हमेशा से बहुत अधिक महत्व रहा है.
14वां कॉप सम्मेलन : वैश्विक जल कार्रवाई एजेंडा बनाने का आह्वान, पीएम बोले- भूमि को मानते हैं मां, हमारे जीवन में अधिक महत्व
बंजर भूमि ठीक होगी तो बढ़ेगा पानी का स्रोत
प्रधानमंत्री ने यूएनसीसीडी के नेतृत्व से वैश्विक जल कार्रवाई एजेंडा बनाने का आह्वान भी किया. कहा कि गर्म तापमान के चलते समुद्र स्तर में वृद्धि, असामान्य बारिश और तूफान और रेत के तूफान जैसे जलवायु परिवर्तनों के कारण भी भूमि क्षरण हो रहा है. जब हम बंजर भूमि को ठीक करते हैं, तो हम पानी की कमी को भी ठीक करते हैं. जल आपूर्ति में वृद्धि, जल पुनर्भरण को बढ़ाना, जल प्रवाह को धीमा करना और मिट्टी में नमी बनाये रखना, सभी एक समग्र भूमि और जल रणनीति के हिस्से हैं.
भारत 2030 तक 2.6 करोड़ हेक्टेयर बंजर जमीन को बनायेगा उपजाऊ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत 2030 तक 2.1 करोड़ हेक्टेयर बंजर जमीन को उपजाऊ बनाने के अपने लक्ष्य को बढ़ाकर 2.6 करोड़ हेक्टेयर करेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि 2015 और 2017 के बीच भारत में पेड़ और जंगल के दायरे में आठ लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और भूमि क्षरण जैसे क्षेत्रों में व्यापक दक्षिण-दक्षिण सहयोग बढ़ाने के लिए उपायों का प्रस्ताव रख कर प्रसन्नता महसूस कर रहा है.
सिंगल यूज प्लास्टिक के सस्ते विकल्प तलाशें कंपनियां : रामविलास
केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मामलों के मंत्रालय ने पेप्सी, कोका-कोला और अन्य कंपनियों को तीन दिन के अंदर सिंगल यूज प्लास्टिक के बदले अन्य विकल्पों का प्रस्ताव देने को कहा है. वहीं, कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एक अंतर-मंत्रालीय समिति का गठन किया गया है, जो यह तय करेगी कि ऐसे प्लास्टिक पर बैन लगाने का तरीका क्या हो.
रेलवे ने भी प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने को लेकर कदम उठाना शुरू कर दिया है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने इस बाबत संबंधित कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर ऐसे प्लास्टिक का सस्ता विकल्प चुनने का सुझाव दिया.
ट्विटर पर मोदी के फॉलोअर्स की संख्या पांच करोड़ के पार
सोशल साइट्स ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स की संख्या पांच करोड़ के पार पहुंच गयी है. अब ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले की सूची में मोदी 20वें नंबर पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें