मुजफ्फरपुर : बालूघाट मुहल्ले में सोमवार की दोपहर भाग रहे युवक-युवती को लोगों ने बच्चा चोर समझ उनकी पिटाई कर दी. दोनों ने स्थानीय लोगों को समझाया कि वे बच्चा चोर नहीं, बल्कि पति-पत्नी हैं, तब भीड़ शांत हुई. इस बीच युवती के परिजन वहां पहुंच कर उसको अपने साथ ले जाने की बात कहने लगे. इस पर लड़के ने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची नगर पुलिस प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. दोनों सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदरपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. थानेदार ने दोनों के परिजनों को भी बुलाया है.
Advertisement
बालूघाट में प्रेमी युगल को बच्चा चोर समझ कर पीटा
मुजफ्फरपुर : बालूघाट मुहल्ले में सोमवार की दोपहर भाग रहे युवक-युवती को लोगों ने बच्चा चोर समझ उनकी पिटाई कर दी. दोनों ने स्थानीय लोगों को समझाया कि वे बच्चा चोर नहीं, बल्कि पति-पत्नी हैं, तब भीड़ शांत हुई. इस बीच युवती के परिजन वहां पहुंच कर उसको अपने साथ ले जाने की बात कहने […]
हिरासत में लिये गये युवक ने बताया कि वह बालूघाट जंगली माईस्थान के समीप किराये की मकान में रह कर पढ़ाई करता है. उसका घर रून्नीसैदपुर थानाक्षेत्र में है. वह अपने पड़ोस के गांव की एक लड़की से प्रेम करता था. उसके साथ घर से भाग कर बीते 28 अगस्त को मंदिर में शादी की थी. दोनों बालूघाट में ही रह थे. सोमवार की दोपहर अचानक उसकी पत्नी की मां अपने रिश्तेदारों के साथ उसके डेरा पर आकर हंगामा करने लगी. वह अपनी पत्नी के साथ पीछे के रास्ते से भाग रहे थे कि कुछ दूर आगे निकलने पर लोगों ने दौड़ाता देख बच्चा चोर समझ उसकी पिटाई कर दी.
वहीं, युवती की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की शादी फरवरी में नालंदा जिले में हुई थी. वह एक रिश्तेदार के यहां एक समारोह में शामिल होने आयी थी.
इसी बीच आरोपित उसको भागा कर मुजफ्फरपुर ले आया. काफी पता लगाने के बाद उसको मुजफ्फरपुर में होने की जानकारी मिली. आरोपित के यहां पहुंचा तो उनको देखकर दोनों भागने लगे. युवती देर शाम तक अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement