17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुन्नीसैदपुर में कैश वैन पर फायरिंग, चालक गंभीर

सीतामढ़ी : जिले के रुन्नीसैदपुर थाना अंतर्गत गयघट गांव के समीप अपराधियों ने कैश लूटने के लिए वैन चालक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. चालक को शहर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह डुमरा थाना अंतर्गत सिमरा गांव स्थित सोना माई स्थान के समीप के निवासी स्व़ राजेंद्र […]

सीतामढ़ी : जिले के रुन्नीसैदपुर थाना अंतर्गत गयघट गांव के समीप अपराधियों ने कैश लूटने के लिए वैन चालक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. चालक को शहर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह डुमरा थाना अंतर्गत सिमरा गांव स्थित सोना माई स्थान के समीप के निवासी स्व़ राजेंद्र प्रसाद सिंह का 44 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार है. संतोष के हाथ, पैर व पेट में गोली लगी है. अपराधी वैन लूटने में कामयाब नहीं हो सके.

बताया गया है कि सोमवार की शाम छह बजे एलएनटी फाइनेंस कंपनी की बोलेरो 11 लाख रुपये लेकर तीन सुरक्षा कर्मियों के साथ रुन्नीसैदपुर कलेक्शन प्वाइंट से चली थी. इसी दौरान रुन्नीसैदपुर व गयघट के बीच दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने कैश वैन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
तीन गोली लगने से वैन चालक संतोष घायल हो गया, उसने गाड़ी नहीं रोकी. अपराधियों ने तकरीबन छह सात किलो मीटर तक वैन का पीछा किया. इसी बीच कैश वैन में बैठे सुरक्षा कर्मी ने कंपनी के अधिकारी को घटना को सूचना दी. सूचना मिलने पर कंपनी के लोग बिशनाथपुर के समीप वैन को रोका और संतोष को दूसरे वाहन से नर्सिंग होम ले गये.
घटना के दिन कंपनी का कैश वैन सीतामढ़ी मुख्य शाखा से निकलकर पुपरी होते हुए रुन्नीसैदपुर स्थित कैश प्वांइट पर पहुंचा था. कैश वैन में कनिष्क कुमार, प्रमोद कुमार और अनिल कुमार यादव बैठे थे. थानध्यक्ष डीपी सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर एक दारोगा को बयान लेने के लिए नर्सिंग होम भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें