21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज दोपहर 1:00 बजे से नहीं रहेगी बिजली रात में मुहर्रम जुलूस गुजरने के बाद आयेगी

रांची : मुहर्रम के मौके पर निकलनेवाले ताजिया जुलूसों की वजह से मंगलवार को राजधानी और आसपास के इलाकों की बिजली करीब 9:30 घंटे तक कटी रहेगी. इससे राजधानी का बड़ा इलाका प्रभावित होगा. विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न इलाकों से निकलनेवाले ताजिया जुलूस के दौरान एहतियात के तौर पर दोपहर […]

रांची : मुहर्रम के मौके पर निकलनेवाले ताजिया जुलूसों की वजह से मंगलवार को राजधानी और आसपास के इलाकों की बिजली करीब 9:30 घंटे तक कटी रहेगी. इससे राजधानी का बड़ा इलाका प्रभावित होगा. विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न इलाकों से निकलनेवाले ताजिया जुलूस के दौरान एहतियात के तौर पर दोपहर 1:00 बजे ही बिजली काट दी जायेगी, जो जुलूस के लौटने के बाद रात 10:30 बजे के आसपास बहाल की जायेगी. इसके लिए जुलूस के रूट से संबंधित सभी सब स्टेशनों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं.

जानकारी के अनुसार मुहर्रम जुलूस के प्रस्थान के वक्त पॉलिटेक्निक सब स्टेशन के सभी चार फीडर, मोरहाबादी सब स्टेशन और आरमसीएच से जुड़े सभी फीडर से दोपहर 1:30 बजे से रात 10:30 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी.
साथ ही नामकुम, लालपुर, पत्थलकुदवा, कांटाटोली, नगराटोली व हरिहर सिंह फीडर से भी जरूरत के मुताबिक थोड़े समय के लिए आपूर्ति बंद की जा सकती है. वहीं, राजधानी के बाहरी इलाके ब्राम्बे सब स्टेशन के बचरा, चान्हो, बोब्रो, बुढ़मू के सभी फीडर दोपहर 1:00 बजे से रात 10:30 बजे तक बंद रहेंगे. हिंदपीढ़ी फीडर दोपहर एक से तीन बजे तक ही बंद रहेगा.
  • 9:30 घंटे तक राजधानी के बड़े हिस्से में रहेगी बिजली की किल्लत
  • शहर के साथ-साथ आसपास के इलाके में भी प्रभावित रहेगी बिजली
1:00 बजे के बाद इन फीडरों से बाधित रहेगी आपूर्ति
11 केवी पथलकुदवा फीडर
11 केवी पावर हाउस फीडर
11 केवी मोराबादी फीडर
11 केवी हरिहर सिंह रोड फीडर
11 केवी करम टोली फीडर
11 केवी मेन रोड फीडर
11 केवी चर्च रोड फीडर
11 केवी सुजाता फीडर
11 केवी पत्थलकुदवा फीडर
11 केवी हिंदपीढ़ी फीडर
11 केवी आरके मिशन फीडर
11 केवी करमटोली फीडर
11 केवी एचएस रोड फीडर
इन फीडरों और सब स्टेशनों से भी बंद रहेगी बिजली
राजभवन सब स्टेशन
जुलूस के दौरान बिजली राजभवन सब स्टेशन के अपर बाजार, गांधी नगर, सर्किट हाउस, रातू रोड, पहाड़ी और मधुकम फीडर, सेवासदन से शहीद चौक, बकरी बाजार, भुइयां टोली, टेलीफोन एक्सचेंज फीडर से बिजली कटी रहेगी.
गोंडा से चांदनी चौक, कांके से सुकरहुट्टू, अरसंडे, रिनपास, पिठौरिया सहित न्यू कैपिटल एरिया के कई इलाकों में भी बिजली बंद रहेगी. 11 केवी रातू, 11 केवी मांडर, 11 केवी एसबीएल एवं 11 के फुटकल टोली फीडर सुबह 10 बजे से शाम को 6.30 बजे तक बिजली बंद रहने की सूचना दी गयी है.
डोरंडा सब स्टेशन : मुहर्रम के जुलूस के दौरान सुरक्षा के लिए डोरंडा बाजार, हाथीखाना, रिसालदारनगर, परसटोली, अनंतपुर, निवारनपुर, दार्जी मोहल्ला, जैन मंदिर रोड, रहमत कॉलोनी, नीम चौक, पत्थर रोड, फिरदौसनगर सहित अन्य इलाकों में बिजली बंद रहेगी.
तुपुदाना से सिंह मोड़-हटिया फीडर : मुहर्रम के चलते 11 केवी हटिया फीडर, 11 केवी कल्याणपुर फीडर, सिंह मोड़ फीडर सुबह 7 बजे से 12:00 बजे तक जबकि सिलादोन, सतरंजी फीडर से दोपहर 2:30 से रात 10 बजे तक बिजली बंद रहेगी.
लोधमा-बालालांग : मुहर्रम के जुलूस को देखते हुए सेक्टर-3 फीडर ए-टाइप, मियां मार्केट, नचयातू, लोधमा, कुंभा टोली, बालालांग, टुंडुल, इदगाहटोली फीडर से संबंधित इलाकों में दोपहर 3.30 से 6.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें