9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अक्षय’ व ‘करीना’ के घर धमाल मचा रहे तीन नये शावक

बोकारो : बोकारो जू में ‘अक्षय’ व ‘करीना’ के घर नये शावकों का धमाल आकर्षण का केंद्र बना है. बात हो रही है जैविक उद्यान के तेंदुआ नर-अक्षय व मादा-करीना की. तेंदुआ के घर खुशियां आयी हैं. करीना ने 19 जुलाई को तीन शावकों काे जन्म दिया है. 19 सितंबर को बच्चे दो माह के […]

बोकारो : बोकारो जू में ‘अक्षय’ व ‘करीना’ के घर नये शावकों का धमाल आकर्षण का केंद्र बना है. बात हो रही है जैविक उद्यान के तेंदुआ नर-अक्षय व मादा-करीना की. तेंदुआ के घर खुशियां आयी हैं. करीना ने 19 जुलाई को तीन शावकों काे जन्म दिया है. 19 सितंबर को बच्चे दो माह के हो जायेंगे. लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व भी करीना ने दो बच्चों का जन्म दिया था. उसमें से एक की मौत हो गयी थी. एक बच्चा अभी है.

मादा होने के कारण उसका नाम ‘विदिशा’ रखा गया है. इस तरह तेंदुआ परिवार की संख्या फिलहाल छह हो गयी है. करीना अपने तीन बच्चों का ख्याल एक मां की तरह बाड़े में बखूबी रख रही है. बच्चों के आस-पास किसी को भटकने नहीं दे रही है. उद्यान प्रबंधन की ओर से भी तीनों बच्चों का खास ख्याल रखा जा रहा है.
अलग से दो कमरे की व्यवस्था की गयी है. बच्चे फिलहाल मां के दूध पर ही निर्भर हैं. इसलिए उद्यान प्रबंधन की ओर से इस बात का विशेष रूप से ख्याल रखा जाता है कि बच्चों ने दूध पिया या नहीं. पिता अक्षय बाड़े के बाहर ही आराम करते हैं. लगभग एक वर्ष बाद सभी साथ रहेंगे.
अनहोनी के डर से पिता बाड़े से बाहर
जैविक उद्यान के प्रबंधक ने रविवार को बताया : लगभग दो माह पूर्व तेंदुआ करीना ने तीन बच्चों को जन्म दिया. लगभग एक माह तक उसके बाड़े में परदा लगा कर रखा गया. पिता अक्षय को बाड़े के बाहर या दूसरे बाड़े में रखा जाता है.
कारण, बच्चों पर पैर पड़ गया तो अनहोनी हो सकती है. मां करीना से कोई खतरा नहीं है. फिलहाल, परदा हटा दिया गया है. बावजूद इसके बाड़े के पास जाने पर मां करीना बच्चों के आस-पास भटकने नहीं देती है. बच्चों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
एक वर्ष बाद साथ रखने में परेशानी
उद्यान प्रबंधक के अनुसार एक वर्ष बाद सबको एक साथ रखने में बहुत परेशानी होती है. कारण, पिता लगभग एक वर्ष तक बच्चों के आस-पास भी नहीं भटकता है. ऐसे में जब बच्चे बड़े हो जाते हैं, तब साथ रहने में परेशानी होती है.
इसलिए सबसे पहले बच्चों को पिता के बगल वाले बाड़े में रखा जाता है. कुछ दिनों में बच्चों के साथ पिता की जान-पहचान हो जाती है. तब सभी को एक साथ रखा जाता है. फिलहाल, मां बच्चों के साथ हैं.
टाटा जू से आये थे अक्षय व करीना
जैविक उद्यान में लगभग पांच वर्ष पूर्व टाटा जू से तेंदुआ अक्षय-नर व करीन-मादा को लाया गया था. उद्यान प्रबंधन ने दोनों को बोकारो के माहौल के अनुरूप ढाला. दोनों ने बोकारो के मौसम के साथ एडजस्ट भी कर लिया.
लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व भी करीना ने दो बच्चों को जन्म दिया था. उनमें एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि एक अभी जिंदा है. बच्चा मादा है. फिलहाल, तेंदुआ परिवार के बढ़ने से उद्यान प्रबंधन हर्षित है. बच्चों के रख-रखाव पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें