25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस टीम पर हमला, वाहन पर भारी पथराव

आसनसोल : हीरापुर थाना अंतर्गत सूर्यनगर भालाडीहा ग्राम में बच्चा चोरी के आरोप में स्थानीय निवासियों ने शेख सूरज उर्फ शेख बप्पा (35) को बंधक बना लिया तथा उसकी पिटाई शुरू कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में बल घटनास्थल पर पहुंचा और उसके रेस्क्यू का प्रयास किया. उत्तेजित भीड़ ने पुलिस […]

आसनसोल : हीरापुर थाना अंतर्गत सूर्यनगर भालाडीहा ग्राम में बच्चा चोरी के आरोप में स्थानीय निवासियों ने शेख सूरज उर्फ शेख बप्पा (35) को बंधक बना लिया तथा उसकी पिटाई शुरू कर दी.

सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में बल घटनास्थल पर पहुंचा और उसके रेस्क्यू का प्रयास किया. उत्तेजित भीड़ ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया. जिसमें पांच सिविक वोलेन्टियर घायल हो गये. इनमें संदीप बाउरी, मानस दास, मनोज पाल, सुभजीत दास, कैलाश दास शामिल हैं. इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
उपद्रवियों ने पुलिस वाहन पर भी भारी पथराव किया. जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने इस मामले में विकास धीवर (38) को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शेख सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर आसनसोल जिला कोर्ट में पेश किया.
हीरापुर थाना प्रभारी सौमेन्द्र नाथ सिंघा ठाकुर ने कहा कि बच्चा चोरी के संदेह में स्थानीय लोगो ने शेख वप्पा को पकड़ कर पिटाई की तथा मंदिर में बंधक बना लिया.
पुलिस टीम उसे बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने पुलिस बल का भारी विरोध किया. पुलिस टीम पर हमला भी किया गया. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. शेख वप्पा को भी आसनसोल जिला कोर्ट में चालान कर दिया गया.सनद रहे कि शनिवार की देरसंध्या भालाडीहा ग्राम के फुटबॉल मैदान के पास कुछ स्थानीय युवक फुटबॉल खेल रहे थे.
शेख सूरज साइकिल लेकर खड़ा था. कुछ युवको ने उससे पूछताछ की. उसके नाम बताते ही युवकों ने उसकी तलाशी लेनी शुरू कर दी. उसके पास से बाइक की चाबी मिली. युवकों ने जब उसका पता पूछा तो उसने कहा कि वह पूर्व वर्दवान जिले के जमालपुर का निवासी है. क्षेत्र में इलेक्ट्रिक मिस्त्री का कार्य करने आया है.
लेकिन उसके पास से इलेक्ट्रिक मिस्त्री का कोई सामान बरामद नहीं हुआ. इसके बाद युवकों ने उसे बच्चा चोर बता उसकी पिटाई शुरू कर दी. स्थानीय लोगो के हस्तक्षेप के बाद उसे दुर्गा मंदिर में बंद कर दिया. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम के पहुंचने पर कुछ लोग वप्पा को पुलिस को सौपने को तैयार हो गये.
लेकिन कुछ नवयुवको ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि युवक को पुलिस थाने में ले जाकर छोड़ देगी. इसके बाद पुलिस टीम के साथ विवाद शुरू हो गया. आक्रोशित युवकों ने सिविक वोलेन्टियरों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी.
इसके बाद उनकी पिटाई शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थित नियंत्रित की. पुलिस टीम वप्पा को मंदिर से निकालकर ले जाने में सफल हो गई. जब पुलिस वाहन उसे लेकर लौट रहा था तो उस पर पथराव किया गया तथा कांच क्षतिग्रस्त कर दिया गया. एक पत्थर सिविक वोलेन्टियर के सर पर लगी. पुलिस ने रविवार की भोर में विकास धीवर को गिरफ्तार किया.
दामागोड़िया में उन्मादी भीड़ से बचा एक युवक
कुल्टी : कुल्टी थाना अंतर्गत दामागोड़िया कोलियरी के बिलासपुरियाधौड़ा में शनिवार की देर संध्या अज्ञात परिचय के युवक ने एक घर में घुसा. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया, लेकिन किसी तरह खुद को छुड़ा कर वह भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों का दावा है कि वह बच्चा चोर था. काफी समय तक इधर उधर झाड़ियों तक में उसकी तलाश होती रही. खबर पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.
पुलिस अधिकारियों ने इलाके के निवासियो से इसतरह की घटना को बच्चा चोर की अफवाह न फ़ैलाने की अपील की. उन्होंने विश्वास दिलाया कि पुलिस इस तरह की असामाजिक गतिविधियों पर अपनी निगाह रखी हुई है. यदि इस तरह की घटना सामने आये तो तत्काल पुलिस को सूचित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें