पटना : ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराने को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तीसरे दिन रविवार को भी शहर के चौक-चौराहों पर वाहन जांच हुये. इस अभियान के दौरान देर शाम तक 586 वाहनों से कुल 05.93 लाख रुपये जुर्माना की वसूली की गयी. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने अभियान का नेतृत्व करते हुए खुद बिहार म्यूजियम, बेली रोड तथा कारगिल चौक पर वाहनों की जांच की. इस दौरान उनके साथ ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश, आरटीए सचिव सुशील कुमार व डीटीओ अजय कुमार ठाकुर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.
Advertisement
तीसरे दिन 586 वाहनों से वसूले 5.93 लाख
पटना : ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराने को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तीसरे दिन रविवार को भी शहर के चौक-चौराहों पर वाहन जांच हुये. इस अभियान के दौरान देर शाम तक 586 वाहनों से कुल 05.93 लाख रुपये जुर्माना की वसूली की गयी. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने अभियान का […]
ऑन स्पॉट चालान को बढ़ायीं गयी 30 पीओएस मशीनें : वाहन जांच के बढ़ते दायरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस को 30 अतिरिक्त पीओएस मशीन उपलब्ध करायी गयी है. इस तरह शहरी क्षेत्र में ऑन स्पॉट चालान काटने वाले पीओएस मशीन की संख्या अब बढ़ कर 80 हो गयी है.
जांच के दौरान दो पहिया वाहन चालक के साथ ही उसके पीछे बैठने वालों के हेलमेट नहीं होने, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन पर बात करने वाले तथा ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजात नहीं रखने वालों के चालान काटे गाये. बिहार म्यूजियम के पास पटना उच्च न्यायालय का स्टीकर लगे व राजनीतिक दलों तथा मजदूर संगठनों का झंडा लगे वाहनों पर भी काली फिल्म व सीट बेल्ट को लेकर जुर्माना लगाया गया.
नाम नहीं लिखने वाले ऑटो पर भी हुई कार्रवाई : अभियान के दौरान कई ऑटो रिक्शा पर लाल रंग की छह इंच चौड़ी पट्टी पर ‘शहरी क्षेत्र के लिए’ तथा ऑटो रिक्शा पर चालक का नाम, मोबाईल नंबर तथा गाड़ी का लाइसेंस नंबर नहीं लिखा हुआ पाया गया. उस ऑटो रिक्शा से भी जुर्माना वसूला गया. रविवार को बोरिंग रोड चौराहा से लेकर शहर के अंदरुनी मुहल्लों में भी जांच अभियान चलाया गया.
नाबालिग गाड़ी चलाते पकड़े गये तो 25 हजार लगेगा जुर्माना : आयुक्त ने कहा कि नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाये जाने पर 25,000 रुपये जुर्माना और तीन साल की सजा का प्रावधान है. इसके साथ ही वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का भी प्रावधान है. इसलिए सभी उम्र-वर्ग के लोग इस अभियान में प्रशासन को सहयोग करें.
आयुक्त ने किया अनुरोध
दो पहिया वाहनों के चालकों के अलावा पीछे बैठने वाले व्यक्ति भी हेलमेट अवश्य पहनें
चार पहिया वाहनों के ड्राइवर के साथ ही अगली सीट पर बैठने वाले व्यक्ति को भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है.
अगर किसी चार पहिया वाहनों में काला शीशा/ब्लैक फिल्म लगी हुई हो, तो उसे अविलंब हटा दें.
वाहनों के सभी कागजातों को अपडेट रखें.
बिना हेलमेट वालों को देखते ही टूट पड़ रहे थे पुलिसवाले
पटना. लगभग आधे सड़क को छेक कर 50 मीटर की दूरी में खड़े 25 से अधिक पुलिसकर्मी, हर आने जाने वाले वाहन चालकों को गौर से देख रहे थे और जैसे ही बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के कोई वाहन चलाता दिखता, सिपाही उस पर टूट पड़ते. जिन्होंने भागने की कोशिश की उनको खदेड़कर पकड़ा गया. कई वाहन को रूकवाने के लिए उनके सामने पुलिसकर्मी खड़े होते भी देखे गये.
अभियान का नेतृत्व प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर कर रहे थे. उनके साथ ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश, डीटीओ अजय कुमार ठाकुर और हाथ में हैंड हेल्ड डिवाइस लिये परिवहन व ट्रैफिक विभाग के छह-सात कर्मी भी थे जो हर वाहन के रुकने के साथ ही उनसे जुर्माना वसूलने में जुट जाते.
तो फाइन देना पड़ेगा
सीट बेल्ट लगाने को लेकर सबसे अधिक विवाद दिखा. पुलिसकर्मियों के द्वारा रोके जाने के बाद कई लोगों ने सीट बेल्ट लगा ली और गाड़ी का दरवाजा खोल यह दिखाते देखे गये कि उन्होंने पहले से ही बेल्ट लगायी है.
इसके कारण पुलिसकर्मियों कोे उनसे उलझते भी देखा गया. एक एसआइ ऐसे लोगों को दो टूक कह रहा था कि रोका गया है तो फाइन देना पड़ेग, क्योंकि बिना गलती के गाड़ी रोका नहीं जा रहा है. कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने अपने बेल्ट लगाये होने की बात मजबूती से रखी. ऐसे कुछ लाेगों को ट्रैफिक पुलिस ने छोड़ भी दिया.
क्रेन से उठाया जाने लगा वाहन
दोपहर 11.30 बजे से दो बजे तक चले इस पूरे अभियान के दौरान लगातार वाहनों को क्रेन से उठाया जाता रहा. बहुत सारे लोग ऐसे थे जो गिड़गिड़ा कर और अपनी समस्याएं या पैसा नहीं होने की बता कर फाइन से छूूट पाना चाह रहे थे, लेकिन जब उनके वाहन को जंजीर लगा कर क्रेन से ट्रक पर टांगा जाने लगा तो उन्होंने जुर्माना राशि अदा की.
ऐसे चालकों पर भी किया जुर्माना
पीछे बिना हेलमेट वाले सवारी बिठाए वाहन चालकों पर भी जम कर जुर्माना किया गया. कई लोग तो ऐसे भी थे, जिन्हें यह मालूम ही नहीं था कि पीछे बैठने वाले के लिए भी हेलमेट पहनने का नियम है. ऐसे लोग अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाते तो कभी आक्रोशित होते दिखे.
बिना नंबर की बाइक पर लगा 8.5 हजार का जुर्माना
बिना नंबर के एक बाइक पर मौके पर मौजूद डीटीओ अजय कुमार ठाकुर ने 8.5 हजार का जुर्माना लगाया. इसमें 7.5 हजार नंबर प्लेट नहीं होने की एवज में जबकि एक हजार पीछे बैठे सवार के पास हेलमेट नहीं होने के एवज में लगाया गया. जुर्माना नहीं देने के कारण बाइक को क्रेन से उठाकर गांधी मैदान ले जाया गया.
चार-पांच ऑटोचालकों से भी वसूला गया जुर्माना
अभियान के क्रम में चार-पांच ऑटो चालकों को भी रुकवाया गया. इसमें से एक को गांधी मैदान थाना भेजा गया जबकि अन्य को जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया.
नाबालिगों को हल्का जुर्माना व चेतावनी देकर छोड़ा गया
महिलाओं के साथ साथ कई कम उम्र के लड़के लड़कियों को भी बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते पकड़ा गया. हेलमेट के साथ साथ डीएल और पॉल्यूशन, इंश्योरेंस जैसे कागजात नहीं होने के कारण इनमें से कई पर छह हजार या उससे अधिक जुर्माना किया जा सकता था, पर केवल हेलमेट नहीं लगाने के जुर्म में एक हजार का फाइन कर आगे से ऐसा न करने की चेतावनी देकर उन्हें छोड़ा दिया गया.
कारगिल चौक
अगर मेरी गाड़ी को एक भी खरोंच आयी, तो समझा दूंगा
पटना : गाड़ी मां की समान होती है. मैं इसका पूजा करता हूं. फिर उसे इतने खराब तरीके से क्रेन में फेंक दिया गया है. मेरी गाड़ी में एक खरोंच भी आया, तो मैं समझा दूंगा. मेरी गलती नहीं है.
फिर भी गाड़ी उठवा लिया. मैं छोडूंगा नहीं. गाड़ी जब्त होने पर गुस्से भरी यह आवाज छात्र संघ नेता धनंजय कुमार की है, जिनकी गाड़ी रविवार को कारगिल चौक के पास चेकिंग अभियान के तहत जब्त कर ली गयी. उनका गुस्सा काफी ज्यादा था. वे बीच सड़क पर चिल्ला रहे थे. इसके अलावा शिखा देवी भी ट्रैफिक पुलिस के सामने गिड़गिड़ा रही थी. उसका कहना था कि मैं अपने पति के साथ बाइक पर पीछे बैठी थी. गोद में छोटा बच्चा भी हैै.
इमरजेंसी में जा रही हूं. पीछे हेलमेट नहीं पहनने पर एक हजार का जुर्माना मांगा जा रहा है, जो कि देने के लिए सक्षम नहीं हूं. वे बहुत देर तक माफी मांगती रही, लेकिन सख्ती नियम के आगे उसे बख्शा नहीं गया. ऐसे कई लोग दिखे, जिन्होंने चलान न देने के लिए पूरी मशक्कत की, लेकिन एक नहीं चली.
अफरा-तफरी का हुआ माहौल
कारगिल चौक के पास सुबह से ही चेकिंग अभियान चल रहा था. कई पुलिस कर्मी इसमें लगे हुए थे. इस दौरान कई लोग माफी मांगते दिखे, तो वहीं कई लोगों में गुस्सा भी दिखा. ऐसे युवा पुलिस से उलझते हुए तना-तनी करते भी दिखे. इस दौरान अफरा-तफरी का भी माहौल बन रहा था.
करीब दोपहर डेढ़ बजे कई युवा गाड़ी पकड़ने पर गुस्सा कर रहे थे. इस दौरान एक युवक-युवती भी पकड़े गये, जिन्हें एक्जाम के लिए देरी हो रही थी. उनका कहना था मेरे पास सभी डॉक्यूमेंट्स है. बस इंश्योरेंस का डेेट नहीं दिख रहा है.
इस कारण गाड़ी पकड़ ली गयी है. वहीं, कई लोगों ने इस फंसने के डर से एक बार में ही चलान कटा लिया. चलान काटने के क्रम में कई बार मशीन फेल होती भी दिखी. इस मौके पर जागो इंडिया के हेड सैयद समीर ने पुलिस को बार-बार प्रेस में रहने की बात कही, लेकिन उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement