11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड चेंबर का चुनाव रद्द 15 को दोबारा होगा मतदान

रांची : झारखंड चेंबर की नयी कार्यकारिणी के लिए रविवार को मारवाड़ी भवन में हुआ चुनाव तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया. अब 15 सितंबर को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में ही दोबारा चुनाव होगा. चुनाव कमेटी के चेयरमैन विष्णु बुधिया और को-चेयरमैन पवन शर्मा ने कहा कि चुनाव कमेटी, पूर्व अध्यक्ष और […]

रांची : झारखंड चेंबर की नयी कार्यकारिणी के लिए रविवार को मारवाड़ी भवन में हुआ चुनाव तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया. अब 15 सितंबर को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में ही दोबारा चुनाव होगा. चुनाव कमेटी के चेयरमैन विष्णु बुधिया और को-चेयरमैन पवन शर्मा ने कहा कि चुनाव कमेटी, पूर्व अध्यक्ष और अध्यक्ष पद के दावेदार कुणाल अजमानी व किशोर मंत्री के साथ हुई संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 सितंबर को चेंबर का चुनाव दोबारा कराया जायेगा. इसी पर सबकी सहमति बनी. सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जायेंगे. दोबारा चुनाव में इंटरनेट का उपयोग नहीं किया जायेगा. चुनाव इलेक्ट्रॉनिक विधि से कराया जायेगा.
राउटर फेल होने के कारण आयी समस्या
इलेक्ट्रॉनिक तरीके से चुनावी प्रक्रिया पूरी करा रहे स्क्रिप्ट आइटी सॉल्यूशन के निदेशक राजीव सहाय ने कहा कि सब कुछ ठीक चल रहा था.
थंडरिंग के कारण तीन राउटर में से दो फेल हो गये थे. इस कारण एक राउटर में ही सारे कंप्यूटर का लोड चला गया. जिससे सिस्टम स्लो हो गया. बहुत कोशिश करने के बाद भी ठीक नहीं हो पा रहा था. लगभग एक घंटे तक मतदान कार्य बाधित रहा. इस कारण कई मतदाता लौटने लगे थे.
मतदाताओं को रिझाने में लगे थे उम्मीदवार
चेंबर चुनाव को लेकर हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन के बाहर और अंदर में सुबह से ही गहमा-गहमी थी. प्रत्याशियों के समर्थक हाथों में तख्ती और पंपलेट व कार्ड लेकर मतदाताओं को रिझाने में लगे थे. सुबह के मुकाबले दोपहर में मतदाताओं की भीड़ काफी बढ़ गयी थी.
मतदान के लिए बनाये गये थे कुल 32 बूथ
चुनाव के लिए कुल 32 बूथ बनाये गये थे. 30 बूथ पर कार्यकारिणी और दो बूथ पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से वोट कराये जा रहे थे. राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार दोपहर 1.05 बजे वोट डालने पहुंचे थे. उस समय भी परेशानी के कारण वोट देने में देरी हुई.
दोपहर 2:30 बजे तक पड़े थे लगभग 1,550 वोट
लगभग दो बजे के बाद से परेशानी शुरू हो गयी थी. इसके पहले सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. सुबह लगभग 9.05 बजे वोटिंग प्रक्रिया शुरू हुई. को-चेयरमैन पवन शर्मा ने कहा कि सुबह 11 बजे तक 170 वोट, 11.45 बजे तक 350 और लगभग 2.30 बजे तक 1,550 वोट पड़ चुके थे. कुल 3,414 मतदाताओं को मत का अधिकार था. हालांकि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव को रद्द नहीं किया गया है. इसके परिणाम की घोषणा 15 सितंबर को ही होगी. साउथ छोटानागपुर के लिए कुल 39 वोट और संथाल परगना के लिए कुल 29 वोट पड़े.
चेंबर के इतिहास में दूसरी बार रद्द हुआ चुनाव
झारखंड चेंबर के इतिहास में यह दूसरी बार चुनाव रद्द हुआ है. इससे पहले 2007-08 में तकनीकी कारणों से चुनाव रद्द किया गया था. उस समय अध्यक्ष पद के लिए मनोज नरेडी और रंजीत टिबड़ेवाल चुनावी मैदान में थे. दोबारा हुए चुनाव में मनोज नरेडी विजयी हुए थे.
12 बजे के बाद रुक-रुक कर लग रहा था जाम
चेंबर चुनाव को लेकर हरमू रोड में दोपहर 12 बजे के बाद रुक-रुक कर जाम लग रहा था. झारखंड चेंबर ने भी अलग-अलग व्यावसायिक कॉम्पलेक्सों के पार्किंग में दोपहिया और चारपहिया वाहन लगाने के लिए व्यवस्था करायी थी. कुछ वाहन सड़कों के किनारे लगने और प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ से परेशानी हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें