पटना सिटी : आलमगंज थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान महात्मा गांधी सेतु की पाया संख्या 40 से हुंडई कार से लगभग दो हजार पीस कफ सिरप व प्रतिबंधित दवा को बरामद किया है. पुलिस ने कार मालिक को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है.
Advertisement
कार में मिला कफ सिरप व प्रतिबंधित दवा
पटना सिटी : आलमगंज थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान महात्मा गांधी सेतु की पाया संख्या 40 से हुंडई कार से लगभग दो हजार पीस कफ सिरप व प्रतिबंधित दवा को बरामद किया है. पुलिस ने कार मालिक को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है. बरामद दवाओं की कीमत लगभग चार लाख […]
बरामद दवाओं की कीमत लगभग चार लाख रुपये आंकी जा रही है. एएएसपी मनीष कुमार ने बताया कि आलमगंज थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से वाहन जांच का अभियान चलाया जा रहा था.
शक के आधार पर जब हुंडई कार को रोका गया और उसकी तलाशी ली गयी . कार में लगभग दो हजार बोतल कफ सिरप व हजारों पीस प्रतिबंधित नशीली दवाएं मिली, इस संबंध में कार मालिक मो खालिद से पूछताछ की गयी, तो उसने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. कार को जब्त कर मो खालिद को थाना लाया गया.
कार लेकर पटना से जा रहा था अररिया : पूछताछ में उसने बताया कि कफ सिरप व दवा को लेकर वह पटना से अररिया जा रहा था. जहां उसकी बिक्री करनी थी. एएसपी की मानें तो वो कागजात भी उपलब्ध नहीं करा सका. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कफ सिरप व प्रतिबंधित दवाओं को जब्त कर लिया . खालिद को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि कार से दो हजार 20 बोतल कफ सीरप, नशा में उपयोग किए जाने वाले कैप्सूल,टेबलेट के साथ कुछ मलहम है. पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित कफ सीरफ व टेबलेट का क्रय-विक्र य,परिवहन और संबंधित कोई कागजात नहीं था. एक बोतल कप सिरप की कीमत 120 रुपये है. एएसपी ने भी बताया कि पूछताछ में कुछ सुराग हाथ लगे है, जिसके आधार पर पुलिस टीम छापेमारी व
कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement