17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समुद्र में डूबा सिलीगुड़ी का छात्र, अब तक सुराग नहीं

दो सितम्बर को हुई थी घटना हताश परिजनों ने उड़ीसा पुलिस पर सहयोग नहीं करने का लगाया आरोप डूबा छात्र देवमाल्या राय भुवनेश्वर में आइएमआइएस से मैनेजमेंट की कर रहा था पढ़ाई सिलीगुड़ी : पांच दोस्तों के साथ पुरी के समुद्र में नहाने के दौरान सिलीगुड़ी का एक छात्र डूब गया. यह घटना पिछले दो […]

दो सितम्बर को हुई थी घटना

हताश परिजनों ने उड़ीसा पुलिस पर सहयोग नहीं करने का लगाया आरोप
डूबा छात्र देवमाल्या राय भुवनेश्वर में आइएमआइएस से मैनेजमेंट की कर रहा था पढ़ाई
सिलीगुड़ी : पांच दोस्तों के साथ पुरी के समुद्र में नहाने के दौरान सिलीगुड़ी का एक छात्र डूब गया. यह घटना पिछले दो सितम्बर की है. अभी तक उसका शव बरामद नहीं किया जा सका है. लापता छात्र का नाम देवमाल्या राय है. वो भुवनेश्वर के एक शिक्षण संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इन्फॉरमेशन साइंस से मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था.
शहर के सुभाषपल्ली स्थित चंद्रलोक अपार्टमेंट निवासी अमित रॉय का बेटा देवमाल्या राय (23) दो सितंबर सोमवार को अपने अन्य पांच दोस्तों के साथ पुरी घूमने गया था. सभी दोस्त एक साथ समुद्र में नहाने गये. उसी दौरान देवमाल्या अचानक डूब गया. छह दिनों बाद भी उसकी लाश न मिलने से परिजन हताश हो चुके हैं. परिजनों का आरोप है कि शव बरामदगी में उड़ीसा पुलिस कोई सहयोन नहीं कर रही है. परिजनों की ओर से पुरी थाना में देवमाल्या के समुद्र में नहाने के दौरान गायब होने का मामला भी दायर कराया गया है. परिजनों ने पुलिस द्वारा कोई सहयोग न करने की शिकायत पुरी के पुलिस अधिक्षक से भी की है.
देवमाल्या के बड़े भाई देवदर्शी रॉय ने पुरी से ही फोन पर प्रभात खबर के संवाददाता को बताया कि वह भुवनेश्वर के एक शिक्षण संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इन्फॉरमेशन साइंस (आइएमआइएस) से मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था. दो सितंबर को देवमाल्या अपने अन्य पांच दोस्तों अर्घ्य गांगुली, दोस्त मयंक गुप्ता, प्रदीप कुमार, आकाश ठाकेर, शिवम व स्वास्तिक के साथ भुवनेश्वर से पुरी घूमने के लिए गया था.
देवमाल्या के दोस्तों से मिली जानकारी के अनुसार सभी दोस्त एक साथ समुद्र में नहाने उतरे. कुछ देर बाद जब सभी नहाकर बाहर निकले तो देवमाल्या गायब था. उसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कोई पता नहीं चला. देवदर्शी राय के मुताबिक स्थानीय एक चायवाले ने बताया कि जब उनका भाई डूब रहा था, तो वह तकरीबन 15-20 मिनट तक बचाओ-बचाओ करते हुए चिल्लाता रहा.
लेकिन मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया. उन्होंने बताया कि जिस जगह देवमाल्या व उसके सभी दोस्त नहाने समुद्र में उतरे, वह समुद्र तट मुख्य सड़क से मात्र दो सौ मीटर की ही दूरी पर है. देवमाल्या का कहना है कि खबर की सूचना मिलते ही हम सभी लोग पुरी आ गये. जिस दिन पुरी पहुंचे, उसी दिन इलाके के थाने में भाई के समुद्र में नहाते समय अचानक गायब हो जाने का मामला भी दायर कराया. बार-बार पुलिस थाने का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई सहयोग नहीं कर रही. हम सभी अभी भी पुरी में ही है. भाई को तलाशने में पुलिस हमारी मदद करे, यही हमारी मांग है. पुलिस के सहयोग के बगैर हमें भाई का शव कभी नहीं मिल सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें