प्रतिनिधि बिश्रामपुर (पलामू)
घरेलू विवाद में पति ने तेजधार हथियार से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना उंटारी रोड थाना क्षेत्र के जोगा गांव की है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना शनिवार रात्रि आठ बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार जोगा गांव निवासी मुखलाल साव का अपनी पत्नी कुसुम देवी (55) के साथ किसी बात पर तू-तू, मैं-मैं हो गयी.
बाद में दोनों में झगड़ा भी शुरू हो गया. गुस्सा में मुखलाल साव ने तेजधार हथियार से अपनी पत्नी कुसुम देवी पर वार कर दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने घटना के बारे में मुखिया नन्दू चौधरी को बताया.
मुखिया नन्दू चौधरी ने तत्काल इसकी सूचना उंटारी पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी पति मुखलाल साव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मृतका का शव भी अपने कब्जे में ले लिया है.