– जमशेदपुर में आयोजित पोषण महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री, सभी को दी करम पर्व की शुभकामनाएं
जमशेदपुर : झारखंड के विकास में महिलाओं की अहम भूमिका है. राज्य की खुशहाली के लिए स्वस्थ मां और शिशु सबसे जरूरी हैं. राज्य में शिशु और मातृ मृत्यु दर को कम करना है. कुपोषण केवल जानकारी के अभाव में हो रहा है. राज्य में आयोजित किये जा रहे पोषण महोत्सव या पोषण माह का उद्देश्य है- गर्भवती महिलाओं के बीच जागरूकता का संचार करना, ताकि वह अपने होने वाले बच्चे और खुद को पोषण युक्त भोजन उपलब्ध करा स्वस्थ रख सकें.
साथ ही, हम सभी की भी जिम्मवारी है कि पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करें. ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर के जोन-6 स्थित बिरसानगर में आयोजित पोषण महोत्सव के दौरान कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में पोषण महोत्सव पूरे वर्ष मनाया जायेगा.
सिंहभूम समेत पूरे राज्य की गर्भवती महिलाओं का निबंधन करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान छह हजार रुपये मुहैया कराया जाता है, ताकि वे पौष्टिक भोजन इस अवधि में ले सकें. झारखंड की करीब एक लाख गर्भवती महिलाओं को निबंधित करना है. निबंधन के लिए जिम्मेवार अधिकारी पूरे राज्य की गर्भवती महिलाओं का निबंधन यथाशीघ्र सुनिश्चित करें. ताकि उन्हें मिलने वाली राशि उन तक पहुंच सके.
अब हमें कुपोषण को समाप्त करने के लिए इसे जन आंदोलन बनाने की जरूरत है. जल सहिया की दीदियां इस कार्य में अपनी महती भूमिका निभाएं. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन हेतु फल की टोकरी प्रदान की. छोटे बच्चों को पौष्टिक आहार भी खिलाया.