नयी दिल्ली: मिशन चंद्रयान2 महज दो किमी की दूरी से चूक गया. आखिरी समय में इसरो के नियंत्रण कक्ष से विक्रम लैंडर का संपर्क टूट गया जिसके बाद वैज्ञानिकों में निराशा छा गयी. पीएम सहित तमाम देशवासियों ने वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया. इस बीच खेल के मैदान में भारत का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों ने भी इसरो और मिशन चंद्रयान के लिए सालों से प्रयासरत वैज्ञानिकों को बधाई दी और उनका हौंसला बढ़ाया. आइए जानते हैं कि किसने क्या कहा….
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि विज्ञान में असफलता जैसा कुछ नहीं है, हम प्रयोग करते हैं और हमें लाभ होता है. कोहली ने कहा कि इसरो के उन वैज्ञानिकों के लिए हमारे दिल में बहुत सम्मान है जिन्होंने दिन-रात लगातार काम किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्र को आप पर गर्व है.
There's nothing like failure in science, we experiment & we gain. Massive respect for the scientists at #ISRO who worked relentlessly over days & nights. The nation is proud of you, Jai Hind! 🇮🇳 #Chandrayan2
— Virat Kohli (@imVkohli) September 7, 2019
भारतीय टीम में शामिल युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि इसमें असफलता जैसी कोई बात नहीं है. ये एक वैज्ञानिक प्रक्रिया थी जिसमें ऊतार-चढ़ाव आते हैं. उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों को कहा कि हमें आप पर गर्व है. पंत ने कहा कि हम देशा की सेवा करने में आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण को सलाम करते हैं.
There is no such thing as failure. Only upwards and onwards from here 💪🏻We are proud of you @isro, we salute your hardwork and dedication in serving the nation. 🇮🇳 #JaiHind #Chandrayaan2
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) September 7, 2019
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि हमें आपकी कड़ी मेहनत और आपकी टीम पर गर्व है. उन्होंने वैज्ञानिकों के लिए लिखा कि, आप हारे नहीं हैं बल्कि आपने हमें आगे बढ़ाया है. सपनों को जिंदा रखने का समय है.
We are proud of you team @isro for your ultimate hard work, you have not lost, you have gotten us further. Keep the dream alive.🙂 #Chandrayaan2
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) September 7, 2019
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि भारत को अपने इसरो के वैज्ञानिकों पर गर्व है जिन्होंने अंतरिक्ष विज्ञान में हमें अग्रणी बनाया है. शास्त्री ने कहा कि, चंद्रयान2 लाखों भारतीय बच्चों को प्रेरित करेगा.
#India is proud of its #ISRO scientists who have made us a world leader in Space Science. #Chandrayaan2 will inspire millions of Indian kids. Jai Hind 🇮🇳 https://t.co/IyOotFgR2t
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) September 7, 2019
हरभजन सिंह ने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. उन्होंने कहा कि हमें इसरो और इसके वैज्ञानिकों पर गर्व है. हिन्दुस्तान जिंदाबाद.
Koshish karne walo ki kabhi har nahi hoti.. we r very proud of you @isro and all our scientist..Hindustan Zindabad 🇮🇳
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 7, 2019
ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें पीएम मोदी इसरो चीफ के सीवन को सांत्वना देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा कि, यह दृश्य देखकर लग रहा है. यही हिन्दुस्तान की असली जीत है, जहां देश के प्रधानमंत्री इसरो के चीफ़ को हौसला दे रहे हैं. धन्यवाद प्रधानमंत्री जी तरह इस समय वैज्ञानिकों के साथ एक पिता की तरह खड़े होने के लिए. हमें गर्व है अपने वैज्ञानिकों पर और यकीन है की अगले प्रयास में सफलता ज़रूर मिलेगी.
यह दृश्य देखकर लग रहा है कि यही हिन्दुस्तान की असली जीत है, जहाँ देश के प्रधानमंत्री #इसरो के चीफ़ को हौसला दे रहे हैं। धन्यवाद प्रधानमंत्री जी🙏 इस समय वैज्ञानिकों के साथ एक पिता की तरह खड़े होने के लिए। pic.twitter.com/3hhMPVlpWK
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) September 7, 2019
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी ट्वीट कर वैज्ञानिकों की हौसला-अफजाई की. साइना ने प्राउड ऑफ इसरो हैशटेग के साथ इसरो को टैग करते हुए लिखा कि हमें आप पर बहुत गर्व है.
India is proud of u #ISRO #VikramLander 🙏🙏 #Chandrayaan2 pic.twitter.com/ziXY5hlF24
— Saina Nehwal (@NSaina) September 7, 2019